Maharashtra: रिटायर्ड मेजर ने CM को लिखा पत्र, कहा- हमारी बस्ती तक जाने के लिए रोड नहीं, हेलीकॉप्टर दो
Maharashtra: शेवगांव तहसील के सालवडगांव के एक रिटायर्ड आर्मी मेजर दत्तू भापकर ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पत्र लिखकर हेलीकॉप्टर खरीदने के लिए सरकारी अनुदान की मांग की है.
Maharashtra: महाराष्ट्र के शेवगांव तहसील के सालवडगांव के एक रिटायर्ड आर्मी मेजर दत्तू भापकर ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से अजीबोगरीब मांग की है. रिटायर्ड आर्मी मेजर दत्तू भापकर ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को पत्र लिखकर हेलीकॉप्टर खरीदने के लिए सरकारी अनुदान की मांग की है.
हमारी बस्ती तक जाने के लिए रोड़ नहीं
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, रिटायर्ड आर्मी मेजर दत्तू भापकर ने कहा कि हमारी बस्ती तक जाने के लिए रोड नहीं है, इसलिए हम हेलीकॉप्टर खरीदेंगे. दत्तू भापकर की मानें तो वे निवेदन दे-देकर थक गए है. लेकिन, स्थानीय प्रशासन ने सड़क का इंतजाम नहीं किया. ऐसे में परेशान होकर उन्होंने सीधे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पत्र लिखा है. अपने पत्र में उन्होंने लिखा है, गड्ढों से गुजरकर हम नहीं जा सकते हैं, इसलिए हमें हेलीकॉप्टर दिया जाए, ताकि हम उड़ते हुए गड्ढों को पार कर लें.
पूरे महाराष्ट्र में हो रही पत्र की चर्चा
रिटायर्ड आर्मी मेजर दत्तू भापकर एक किसान भी है. सीएम शिंदे को लिखे गए उनके पत्र की चर्चा पूरे महाराष्ट्र में हो रही है. बताया जा रहा है कि शेवगांव तहसील में सालवड गांव के पास बेहद खराब सड़क है. जिसपर चल पाना मुश्किल है. इसके मद्देनजर दत्तू भापकर ने कई बार स्थानीय प्रशासन को पत्र लिखा था. बावजूद इसके सरकार ने कोई विशेष ध्यान नहीं दिया और ग्रामीणों की परेशानी जस की तस बनी रही. इसी वजह से परेशान होकर पूर्व सैनिक ने सीधे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से हेलीकॉप्टर की मांग कर दी है.
Also Read: मुंबई में निवेशकों से 27 करोड़ रुपये की ठगी, बिल्डर पिता-पुत्र पंजाब से गिरफ्तार