महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, पांच नक्सली मुठभेड़ में ढेर
Naxals killed, police encounter, Maharashtra, Gadchiroli : महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के खोब्रामेन्धा वन क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने पांच नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया है. आपको बता दें कि यह इलाका नक्सल प्रभावित है. जानकारी के अनुसार गढ़चिरौली जिले में सोमवार सुबह पुलिस के अभियान में पांच नक्सली मारे गए.
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के खोब्रामेन्धा वन क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने पांच नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया है. आपको बता दें कि यह इलाका नक्सल प्रभावित है. जानकारी के अनुसार गढ़चिरौली जिले में सोमवार सुबह पुलिस के अभियान में पांच नक्सली मारे गए.
मुठभेड़ को लेकर नक्सल रेंज के डीआईजी संदीप पाटिल ने कहा कि नक्सल-विरोधी अभियान अब भी जारी है. अधिकारी ने कहा, गढ़चिरौली के खोबरामेंडा जंगली इलाके में चलाए गए अभियान के दौरान पांच नक्सली मारे गए हैं.
आपको बता दें कि इससे पहले एक अधिकारी ने कहा था कि शनिवार को जिला पुलिस ने एक राइफल और तीन प्रेशर कुकर बम जब्त किए थे, जिनका इस्तेमाल नक्सली कथित रूप से सुरक्षा बलों पर हमला करने की योजना के लिये कर रहे थे. गढ़चिरौली पुलिस को सूचना मिली थी कि बड़ी संख्या में नक्सली ‘नक्सल सप्ताह’ मनाने के लिये यहां जुटने वाले हैं, जिसके मद्देजनर उसके सी-60 कमांडो ने हेतलकासा जंगली इलाके में शनिवार को नक्सल-विरोधी अभियान चलाया था.
Maharashtra: Five Naxals killed in an encounter with police in Khobramendha forest area of Kurkheda in Gadchiroli district, says Sandip Patil, DIG, Naxal Range
— ANI (@ANI) March 29, 2021
पुलिस ने कहा कि 60 से 70 नक्सलियों ने सी-60 कमांडों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका सुरक्षा बलों ने जवाब दिया. दोनों ओर से करीब एक घंटे तक गोलीबारी चली. इस दौरान नक्सली अपना सामान छोड़कर भाग गए.
भाषा इनपुट के साथ
Posted By : Amitabh Kumar