महाराष्‍ट्र में भीषण कोरोना संकट, भाजपा ने की राष्‍ट्रपति शासन लगाने की मांग

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और भाजपा नेता नारायण राणे ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की और राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाये जाने की मांग की है

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2020 7:58 PM

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और भाजपा नेता नारायण राणे ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की और राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाये जाने की मांग की है. उन्होंने कहा की कोरोना वायरस के कारण राज्य की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है.

राज्य सरकार इस स्थिति से निपटने में पूरी तरह विफल है. ऐसे में नारायण राणे राज्यपाल से मांग की है कि राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करना चाहिए. उन्होंने कहा है की राज्य सरकार के पास अर्थव्यवस्था को दुरुस्त करने का कोई उपाय नहीं है.

Also Read: लॉकडाउन के बाद पहली घरेलू उड़ान का कैसा रहा अनुभव : पढ़ें, रांची पहुंचकर क्या बोले यात्री

बता दें, मुंबई के साथ साथ पूरे महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है. पूरे देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र ही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र में संक्रमित मरीजों की संख्या 50 हजार के पार जा चुकी है. बीते 24 घंटों में कोरोना के 3 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं.

Also Read: Coronavirus LIVE Updates : कर्नाटक में कोरोना के 93 नये मामले, पिछले 24 घंटे में दो की हुई मौत

वहीं, इस महामारी से अबतक 1600 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में नारायण राणे का आरोप है की सरकार कोरोना का सामना करने में पूरी तरह विफल है. उन्होंने मांग की है की स्थिति संभालने के लिए राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाना चाहिए.

Also Read: बिहार में सोनू सूद की मूर्ति बनाने की हो रही तैयारी…! एक्‍टर ने दिया ऐसा रिएक्‍शन

Next Article

Exit mobile version