Maharashtra New CM: महाराष्ट्र में नयी सरकार के गठन को लेकर जारी संशय की स्थिति खत्म हो चुकी है. राज्य के कार्यवाहक डिप्टी सीएम अजित पवार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि अगला मुख्यमंत्री किस पार्टी का होगा. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा?
बीजेपी का होगा मुख्यमंत्री: अजित पवार
राज्य में सरकार गठन पर कार्यवाहक डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा, राज्य का अगला मुख्यमंत्री बीजेपी का होगा. जबकि शिवसेना और एनसीपी के खाते में डिप्टी सीएम का पद आएगा. उन्होंने बताया, महायुति नेता की दिल्ली में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. उन्होंने सरकार गठन में हो रही देरी पर भी बयान दिया. पवार ने कहा, यह पहली बार नहीं है जब देरी हुई है. अगर आपको याद हो, तो 1999 में सरकार गठन में एक महीने का समय लगा था.
5 दिसंबर को महाराष्ट्र में शपथ ग्रहण
महाराष्ट्र में नयी सरकार के शपथ ग्रहण का डेट फाइनल हो चुका है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने बताया, महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में मुंबई के आजाद मैदान में होगा.