Maharashtra CM News: 96 घंटे में कैसे बदल गया महाराष्ट्र का सीन? एक कॉल और सीएम पद का रास्ता साफ
Maharashtra CM News: महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? इसको लेकर स्थिति स्पष्ट होती दिख रही है. बुधवार को कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कर दिया है कि उन्हें बीजेपी का हर फैसला मंजूर होगा. आखिर चुनाव रिजल्ट आने के चार दिन बाद अचानक ऐसा क्या हो गया कि शिंदे के तेवर डाउन हो गए. एक फोन कॉल ने महाराष्ट्र का सीन ही बदल डाला.
Maharashtra CM News: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का रिजल्ट 23 नवंबर को आया था. चार दिन यानी 96 घंटे बीत जाने के बाद भी मुख्यमंत्री पद को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई थी. लेकिन शिंदे के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद स्थिति स्पष्ट हो गई. शिंदे ने साफ कर दिया है कि बीजेपी का जो फैसला होगा, उन्हें मंजूर होगा. अब सवाल उठता है कि जिस एकनाथ शिंदे के तेवर आज से पहले हाई थे, रिजल्ट आने के चौथे दिन ऐसा क्या हो गया कि उन्होंने अपना हथियार रख दिया.
शिंदे ने कब क्या-क्या कहा?
- रिजल्ट आने के फौरन बाद फडणवीस ने अपनी पहली प्रतिक्रिया में कह दिया था कि महायुति में मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई बात नहीं हुई थी. शिंदे के बयान से साफ हो गया था कि उन्हें मुख्यमंत्री पद से नीचे कोई भी बात स्वीकार्य नहीं होगी.
- शिवेसना ने साफ कर दिया था कि शिंदे डिप्टी सीएम का पद स्वीकार नहीं करेंगे. शिंदे गुट के नेता संजय शिरसाट ने कहा था कि विधानसभा चुनाव शिंदे के नेतृत्व में लड़ा गया था. उनकी वजह से ही महाराष्ट्र में महायुति की बड़ी जीत हुई है.
- एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाये जाने की मांग के बीच बिहार मॉडल की एंट्री हुई. शिवसेना नेताओं ने सुझाव दिया कि महाराष्ट्र में भी एनडीए को बिहार की ही तरह शिवसेना का मुख्यमंत्री बनाना चाहिए. लेकिन इस मॉडल को बीजेपी ने नकार दिया.
एक कॉल ने शिंदे का तेवर कर दिया डाउन
एकनाथ शिंदे मंगलवार तक मुख्यमंत्री पद को लेकर अड़े हुए थे. लेकिन शाम को उनकी बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह से हुई. पीएम और शाह से बातचीत के बाद रातभर में शिंदे के तेवर डाउन हो गए. बुधवार को उन्होंने तड़के प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. जिसमें उन्होंने साफ कर दिया कि सरकार बनाने में उनकी तरफ से कोई बाधा नहीं है. शिंदे ने कहा, बीजेपी का फैसला अंतिम होगा. पीएम मोदी और शाह का जो भी निर्णय होगा, हम उसका स्वागत करेंगे.
देवेंद्र फडणवीस दिल्ली तलब
एकनाथ शिंदे जब प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे, उसी समय देवेंद्र फडणवीस को दिल्ली बुलाया गया. इससे पहले फडणवीस दो बार दिल्ली की यात्रा कर लौटे थे. दिल्ली में आला कमान ने शिवसेना और एनसीपी के नेताओं को भी बुलाया है.