13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maharashtra CM News: पीएम मोदी के फोन के बाद शिंदे का तेवर डाउन, बोले- बीजेपी का सीएम मंजूर, देखें VIDEO

Maharashtra CM News: महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा ? इसपर से अब तक पर्दा नहीं उठ पाया है. कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार रेस में बने हुए हैं. महाराष्ट्र से दिल्ली तक नेताओं की दौड़ जारी है.

Maharashtra CM News: महाराष्ट्र में अगले मुख्यमंत्री का रास्त साफ हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक फोन ने एकनाथ शिंदे के तेवर को डाउन कर दिया है. शिंदे ने ठाणे में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए साफ कर दिया कि सरकार बनाने में उनकी तरफ से कोई अड़चन नहीं है. उन्होंने कहा, बीजेपी का हर फैसला उन्हें मंजूर होगा. शिंदे ने कहा, ”मैंने मंगलवार को प्रधानमंत्री से बात की और उन्हें बताया कि (महाराष्ट्र में) सरकार बनाने में हमारी तरफ से कोई बाधा नहीं है. आप फैसला करें. बीजेपी का फैसला अंतिम है. उन्होंने कहा, एनडीए का नेता कौन है? प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह. इसलिए, मैंने उन दोनों को फोन किया कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने में हमारी तरफ से कोई समस्या नहीं है. आप फैसला करें और हम फैसला स्वीकार करेंगे. मुख्यमंत्री पद के बारे में भाजपा के वरिष्ठ नेता जो भी फैसला करेंगे, उनके उम्मीदवार को शिवसेना पूरी तरह से समर्थन देगी”. प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में शिंदे ने सबसे पहले भारी समर्थन के लिए जनता को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, इससे पहले ऐसी जीत कभी नहीं हुई थी.

हम नाराज होने वाले लोग नहीं…

महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने कहा, पिछले 2-4 दिनों से आपने अफवाहें देखी होंगी कि कोई नाराज है. हम नाराज होने वाले लोग नहीं हैं.

मैंने अपने आप को कभी भी मुख्यमंत्री नहीं समझा: शिंदे

एकनाथ शिंदे ने कहा, एमवीए के रुके काम को हमने आगे बढ़ाया. चुनाव में हमारे काम का असर दिखा. शिंदे ने कहा, मैंने अपने आप को कभी भी मुख्यमंत्री नहीं समझा और आम आदमी बनकर काम किया. मेरे लिए मुख्यमंत्री का मतलब ‘कॉमन मैन’ है.

शिंदे ने पीएम मोदी और अमित शाह की तारीफ की

महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हमेशा मेरा समर्थन किया है. पीएम मोदी ने कहा था, मैं हमेशा आपके लिए चट्टान की तरह खड़ा हूं. शिंदे ने देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार की भी जमकर तारीफ की.

शिंदे ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा

शिंदे ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. फडणवीस और अजित पवार के साथ शिंदे ने मंगलवार को राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन से मुलाकात की थी. राज्यपाल ने शिंदे को शपथ ग्रहण तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री रहने को कहा.

बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी नेताओं को बुलाया गया दिल्ली

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 का रिजल्ट 23 नवंबर को आया था, लेकिन 4 दिन बीत जाने के बाद भी मुख्यमंत्री पद को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है. इस बीच बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस को दिल्ली बुलाया गया है. साथ ही शिवसेना और एनसीपी नेताओं को भी दिल्ली बुलाया गया है.

Also Read: Maharashtra CM Suspense : महाराष्ट्र का नया सीएम कौन? नहीं चलेगा बिहार वाला फार्मूला

विधानसभा का कार्यकाल मंगलवार को समाप्त

मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल मंगलवार को समाप्त हो गया. अब नयी सरकार का सभी को इंतजार है. लेकिन मुख्यमंत्री पद को लेकर जारी संशय के बीच नयी सरकार की स्थिति स्पष्ट होती नजर नहीं आ रही है.

शिवसेना ने एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाये जाने की मांग की

शिवसेना प्रवक्ता संजय शिरसाट ने संकेत दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित भाजपा के शीर्ष नेताओं से एकनाथ शिंदे, फडणवीस और अजित पवार की चर्चा होने के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. इससे पहले उन्होंने कहा था कि चूंकि विधानसभा चुनाव शिंदे के नेतृत्व में लड़ा गया, इसलिए लोगों में यह आम धारणा है कि उन्हें मुख्यमंत्री बने रहना चाहिए.

रामदास आठवले के अनुसार फडणवीस बनेंगे मुख्यमंत्री

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने दावा कर दिया है कि बीजेपी नेतृत्व ने देवेंद्र फडणवीस को तीसरी बार मुख्यमंत्री बनाने का निर्णय लिया है, हालांकि पार्टी द्वारा इसकी पुष्टि नहीं की गई है. उन्होंने कहा, एकनाथ शिंदे को केंद्र में मंत्री बनाया जा सकता है.

महायुति ने 230 सीटें जीतकर रचा इतिहास

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन ने शानदार प्रदर्शन किया और 288 में से 230 सीट पर जीत दर्ज की. महायुति के घटक दल बीजेपी ने 132, शिंदे नीत शिवसेना ने 57 और अजित पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने 41 सीट हासिल की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें