कोरोना प्रतिबंधों में ढील: दिवाली से पहले महाराष्ट्र में खुलेंगे मनोरंजन पार्क, उद्धव ठाकरे ने की अहम बैठकें
मुख्यमंत्री ने बैठक में किसानों के मुद्दे पर चर्चा की. साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संबंधित प्रतिबंधों में राहत देने पर भी चर्चा की.
मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना के प्रतिबंधों में जल्दी ही और राहत मिलेगी. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की प्रदेश के मंत्रियों और नेताओं के साथ बैठक के बाद इस बात के संकेत दिये गये. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को महा अघाड़ी सरकार के सहयोगी दल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के सुप्रीमो शरद पवार और अन्य नेताओं के साथ सह्याद्री गेस्ट हाउस में मुलाकात की.
मुख्यमंत्री ने बैठक में किसानों के मुद्दे पर चर्चा की. साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संबंधित प्रतिबंधों में राहत देने पर भी चर्चा की. उद्धव ठाकरे की बैठक में एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार, उद्धव के बेटे और प्रदेश के मंत्री आदित्य ठाकरे भी मौजूद थे.
After meeting between Chief Minister Uddhav Thackeray and Covid task force, it has been decided to extend the timing of the restaurants and shops. It has also been decided to open amusement parks from 22nd Oct, amusement parks can be operated except water rides: Maharashtra CMO
— ANI (@ANI) October 18, 2021
महा अघाड़ी सरकार के मंत्री और एनसीपी सुप्रीमो के साथ बैठक करने के बाद उद्धव ठाकरे ने कोरोना टास्क फोर्स के साथ भी बैठक की. उन्होंने निर्देश दिया कि त्योहारों के सीजन में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले न बढ़ने पायें, यह सुनिश्चित किया जाये. उम्मीद जतायी जा रही है कि महाराष्ट्र में दिवाली के बाद प्रतिबंधों में और ढील दी जायेगी.
इस बीच, मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) से एक विज्ञप्ति जारी की गयी है, जिसमें कहा गया है कि 22 अक्टूबर से महाराष्ट्र के सभी मनोरंजन पार्क फिर से खोल दिये जायेंगे. हालांकि, इन एम्यूजमेंट पार्क्स में लोग वाटर राइड का आनंद नहीं ले पायेंगे. अगले आदेश तक इस पर रोक जारी रहेगी. बैठक में बच्चों के टीकाकरण पर भी चर्चा की गयी.
Mumbai reports 373 new #COVID19 cases, 543 recoveries and 4 deaths.
Active cases 4853Mumbai had yesterday recorded zero COVID deaths for the first time since 26th March 2020. pic.twitter.com/cP7npWtPl6
— ANI (@ANI) October 18, 2021
मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों की ओर से बताया गया है कि कोविड19 टास्क फोर्स की बैठक में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे केंद्र सरकार के संबंधित विभागों के संपर्क में रहें, ताकि वैक्सीन की पर्याप्त खुराक उपलब्ध हो सके.
मुंबई में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण के 373 मामले सामने आये हैं. 4 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 543 लोगों ने इस संक्रमण को मात दी. मुंबई में अभी 4,853 कोरोना के मामले हैं. मुंबई में रविवार को कोरोना से कोई भी मौत नहीं हुई थी. 26 मार्च 2020 के बाद यह पहला मौका था, जब मुंबई में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई.
महाराष्ट्र में कोरोना से 1,39,816 लोगों की मौत
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के कुल 1485 नये मामले आये हैं, जबकि 2078 लोग स्वस्थ होकर अपने घर गये हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान 27 लोगों की महाराष्ट्र में कोरोना से मौत हो गयी. प्रदेश में अब भी 28,008 एक्टिव केस हैं. राज्य में अब तक 65,93,182 लोग संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 64,21,756 ने कोरोना को मात दे दी. कोरोना के संक्रमण से राज्य में कुल 1,39,816 लोगों की मौत हो चुकी है.
Maharashtra reports 1485 new #COVID19 cases, 2078 recoveries and 27 deaths in the last 24 hours.
Total cases 65,93,182
Total recoveries 64,21,756
Death toll 1,39,816Active cases 28,008 pic.twitter.com/gyNbAKi7Hp
— ANI (@ANI) October 18, 2021
Posted By: Mithilesh Jha