Maharashtra Govt Crisis : महाराष्ट्र में बनने वाली है भाजपा की सरकार ? केंद्रीय मंत्री दानवे ने किया ये बड़ा दावा

क्या आने वाले कुछ दिनों में महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार (maharashtra govt crisis) बनने वाली है ? दरअसल यह दावा भाजपा (bjp) के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे (union minister raosaheb danve ) ने किया है. उन्होंने दावा किया है कि भाजपा महाराष्ट्र में अगले दो से तीन महीनों में सरकार बना लेगी और इसके लिए उसने तैयारियां कर ली हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2020 8:08 AM

क्या आने वाले कुछ दिनों में महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार (maharashtra govt crisis) बनने वाली है ? दरअसल यह दावा भाजपा (bjp) के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे (union minister raosaheb danve ) ने किया है. उन्होंने दावा किया है कि भाजपा महाराष्ट्र में अगले दो से तीन महीनों में सरकार बना लेगी और इसके लिए उसने तैयारियां कर ली हैं.

उपभोक्ता मामलों के केंद्रीय राज्य मंत्री ने औरंगाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में अगले महीने होने वाले विधान परिषद चुनाव के लिए परभणी में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक को संबोधित करते हुए यह दावा किया. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को यह नहीं सोचना चाहिए कि हमारी सरकार महाराष्ट्र में नहीं आएगी. हम अगले दो-तीन महीनों में यहां सरकार बनाएंगे. हमने इस पर काम किया है. हम (विधान परिषद चुनावों) के खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं.

गौरतलब है कि ठीक एक साल पहले भाजपा नेता देवेन्द्र फडणवीस ने एनसीपी नेता अजित पवार के समर्थन से राज्य में सरकार बनाई थी जो कुछ समय ही रही थी और आज एक साल बाद इसी दिन दानवे का यह बयान आया है. पिछले साल इसी दिन मुंबई में राजभवन में फडणवीस और पवार ने क्रमश: मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. हालांकि यह सरकार केवल 80 घंटे ही चल सकी थी.

इससे पहले फडणवीस ने सोमवार को औरंगाबाद में पत्रकारों से कहा कि अगर उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार गिरती है, तो उनकी जगह पर आने वाली सरकार का शपथ समारोह भोर में नहीं होगा जैसा कि एक साल पहले हुआ था. उन्होंने कहा कि यदि राज्य में वर्तमान सरकार गिरती है तो शपथ ग्रहण समारोह भोर में नहीं होगा. इस तरह की घटनाओं को याद रखने की जरूरत नहीं है.

महाराष्ट्र विधानसभा में 288 सीटें : आपको बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा में 288 सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए बहुमत का जरूरी आंकड़ा 145 का है. पिछले विधानसभा चुनाव के नतीजों की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी या भाजपा को 105, शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली थीं. यदि आपको याद हो तो भाजपा और शिवसेना चुनाव से पहले साथ थीं और ऐसे में दोनों के पास बहुमत का आंकड़ा था. लेकिन, गठबंधन टूट गया और भाजपा को सरकार बनाने के लिए 40 सीटों की जरूरत हो गई.

Also Read: Weather Forecast Today LIVE Updates : पहाड़ों पर बर्फबारी, कांप रहा है झारखंड-बिहार, जानें यूपी-दिल्ली सहित अन्य राज्यों में कितना गिरेगा तापमान

वर्तमान में प्रदेश में शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस की सरकार है. सूबे की कमान शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे के हाथों में है. शिवसेना भाजपा पर हमला करने का कोई भी मौका नहीं छोडती है.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version