Maharashtra : देवेंद्र फडणवीस ही होंगे महाराष्ट्र के सीएम? 30 मिनट की मुलाकात में मान गए एकनाथ शिंदे

Maharashtra : देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे के बीच 30 मिनट की मुलाकात हुई. इसमें दोनों नेताओं के बीच सरकार गठन को लेकर चर्चा हुई. बीजेपी के एक नेता ने बताया कि फडणवीस ही अगले मुख्यमंत्री होंगे.

By Amitabh Kumar | December 4, 2024 7:32 AM
an image

Maharashtra : सरकार बनाने को लेकर महाराष्ट्र में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. बीजेपी और महायुति गठबंधन के विधायक दल की बैठक बुधवार को यानी आज होने वाली है. इस अहम बैठक से पहले वरिष्ठ बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार शाम सहयोगी और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे से मुलाकात की. दोनों दिग्गज नेताओं की मुलाकात शिंदे के आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ पर हुई. इससे संकेत मिल रहा है कि गुरुवार को मुंबई के आजाद मैदान में महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह के लिए रास्ता साफ हो गया है.

30 मिनट की मुलाकात फडणवीस और शिंदे के बीच हुई

बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता के हवाले से indianexpress.com ने खबर प्रकाशित की है. इसमें कहा गया है कि देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, जबकि शिंदे और एनसीपी नेता अजित पवार इस भव्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. फडणवीस और शिंदे के बीच बैठक करीब 30 मिनट तक चली.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ हुई थी चर्चा

शिवसेना के एक नेता ने बताया, ”दोनों नेताओं के बीच शपथ ग्रहण को लेकर चर्चा हुई. विभागों के बंटवारे और मंत्रिमंडल के गठन के बारे में विस्तृत जानकारी बुधवार को एक अन्य बैठक में तय की जाएगी.” पिछले गुरुवार को दिल्ली से लौटने के बाद फडणवीस और शिंदे के बीच यह पहली मुलाकात थी. उस वक्त उन्होंने अजित पवार के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से चर्चा के लिए मुलाकात की थी.

Read Also : Maharashtra News: क्या तैयार हो गया है महायुति सरकार का फाइनल फॉर्मूला, फिर होंगे 1 सीएम और 2 डिप्टी सीएम!

राज्यपाल से मिलने के बाद सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा

सूत्रों के हवाले से खबर दी गई है कि बुधवार को नवनिर्वाचित बीजेपी विधायकों द्वारा अपने विधायक दल का नेता चुनने के तुरंत बाद फडणवीस, शिंदे और अजित पवार राजभवन जाएंगे. यहां वे राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. मंगलवार देर शाम केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी मुंबई पहुंचे. दोनों बीजेपी विधायक दल की बैठक के लिए दो केंद्रीय पर्यवेक्षक हैं. वे बुधवार को शिंदे से भी मुलाकात कर सकते हैं.

Exit mobile version