Loading election data...

महाराष्ट्र में 15 दिन के लिए बढ़ाया गया लाॅकडाउन, आज फिर बढ़े मामले 46 हजार से अधिक आये केस

Lockdown in Maharashtra : महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 46,781 नये मामले सामने आये हैं, वहीं 816 लोगों की मौत हुई है. कल के मुकाबले आज आंकड़ों में फिर वृद्धि दर्ज की गयी है. वहीं मुंबई में आज पिछले 24 घंटे में 2,104 नये मामले सामने आये जबकि 66 लोगों की मौत हुई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2021 8:29 PM

Lockdown in Maharashtra : महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 46,781 नये मामले सामने आये हैं, वहीं 816 लोगों की मौत हुई है. कल के मुकाबले आज आंकड़ों में फिर वृद्धि दर्ज की गयी है. वहीं मुंबई में आज पिछले 24 घंटे में 2,104 नये मामले सामने आये जबकि 66 लोगों की मौत हुई.

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में लाॅकडाउन लगा हुआ है ताकि कोरोना की चेन को तोड़ा जाये. यही वजह है कि मामले 50-60 से घटकर 40 हजार पर आये हैं, लेकिन अभी इसपर और लगाम कसनी है. इसी वजह से आज मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लाॅकडाउन की अवधि को 15 दिन के लिए बढ़ा दिया. इस बात की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मीडिया को दी.

उन्होंने यह भी बताया कि महाराष्ट्र में वैक्सीन की कमी के कारण 18 से 44 साल तक के लोगों का टीकाकरण फिलहाल रोक दिया गया है. गौरतलब है कि देश में वैक्सीन की कमी के कारण 18-44 साल के लोगों का टीकाकरण कई जगहों पर रोका गया है.

Also Read: मई से जून के बीच में कोवैक्सीन का उत्पादन दोगुना होगा, मिनिस्ट्री ऑफ साइंस एंड टेक्नाॅलोजी ने वैक्सीन उत्पादन पर कही ये बड़ी बात

आज झारखंड में भी 27 मई तक लाॅकडाउन बढ़ाये जाने की घोषणा हुई है. जानकारी के अनुसार 16 मई से प्रदेश में और कड़ाई की जायेगी, शादी में केवल 11 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति दी जायेगी. इंटर स्टेट और इंटर डिस्ट्रिक्ट बस संचालन बंद किया जायेगा.

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version