Maharashtra Heavy Rain: महाराष्ट्र में भारी बारिश, पुणे में चार की मौत, 11 उड़ानें रद्द, 10 के मार्ग बदले गए

Maharashtra Heavy Rain: महाराष्ट्र में भारी बारिश का दौर जारी है. मुंबई में जारी भारी बारिश के कारण गुरुवार को कम से कम 11 उड़ान रद्द कर दी गयीं और 10 उड़ानों को आस-पास के हवाई अड्डों की ओर परिवर्तित किया गया. वहीं पुणे में भारी बारिश ने चार की जान ले ली.

By ArbindKumar Mishra | July 25, 2024 10:17 PM

Maharashtra Heavy Rain: मुंबई एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी 300 मीटर तक कम हो जाने के कारण ‘रनवे’ पर संचालन को दो बार रोकना पड़ा. विमानन कंपनी ने यात्रियों को महानगर के कुछ हिस्सों में यातायात जाम और जल-जमाव के मद्देनजर एयरपोर्ट पर जल्दी पहुंचने का परामर्श जारी किया. दिन के समय आने-जाने वाली कुल 11 उड़ान रद्द की गयीं. इनमें इंडिगो की दस उड़ान शामिल थी. वहीं एयर इंडिया ने मुंबई से रवाना होने वाली एक उड़ान रद्द की. इसके अलावा, दस उड़ान अहमदाबाद, सूरत, हैदराबाद, इंदौर और गोवा के मोपा हवाई अड्डे जैसे आस-पास के हवाई अड्डों पर परिवर्तित की गयी.

उड़ान रद्द होने से यात्रियों का पूरा पैसा होगा वापस

एयर इंडिया ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, मुंबई में भारी बारिश से उड़ान संचालन प्रभावित हुआ है और इसके परिणामस्वरूप कुछ उड़ान रद्द की गयीं और कुछ के मार्ग परिवर्तित किये गये. एयर इंडिया 25 जुलाई 2024 को यात्रा के लिए कंफर्म बुकिंग की पूर्ण धनवापसी या फिर एक बार फिर से मुफ्त टिकट बुकिंग की पेशकश कर रही है.

पुणे में चार की मौत, मौसम विभाग ने रेट अलर्ट जारी किया

महाराष्ट्र के पुणे में भारी बारिश ने कहर बरपाया और वर्षाजनित घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई. बारिश से शहर के निचले इलाकों में कई घरों और आवासीय सोसाइटी में पानी भर गया जिसके बाद यहां से लोगों को निकाला जा रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पुणे जिले के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर जिले के अधिकतर इलाकों के स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश घोषित किया गया है. पुणे शहर और वेल्हा, मुलशी, भोर तालुका समेत जिलों के अन्य हिस्सों में बुधवार रात से लगातार बारिश हो रही है.

Next Article

Exit mobile version