9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maharashtra में फिर गिरा होर्डिंग, घाटकोपर हादसे में एक की गिरफ्तारी, 16 की गई जान

Maharashtra: महाराष्ट्र के पुणे जिले के पिंपरी चिंचवड इलाके में गुरुवार को तेज हवा के कारण सड़क किनारे लगा एक होर्डिंग वहां खड़े एक मिनी ट्रक पर गिर गया. पुलिस ने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है.

Maharashtra: मुंबई के घाटकोपर में हुए होर्डिंग हादसे में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी. मुंबई पुलिस ने होर्डिंग गिरने के मामले में भावेश भिंडे को उदयपुर से गिरफ्तार किया. इधर गुरुवार को ताजा होर्डिंग हादसे में कोई घायल नहीं हुआ. पिंपरी चिंचवड़ थाने के एक अधिकारी ने बताया, मोशी इलाके में जय गणेश साम्राज्य चौक पर सड़क किनारे लगा 30 गुणा 30 फुट का एक होर्डिंग शाम 4.30 बजे के आसपास गिर गया. होर्डिंग एक खाली टेम्पो ट्रक और एक-दो दोपहिया वाहनों पर गिरा.

होर्डिंग हादसे में 16 लोगों की हुई मौत

गौरतलब है कि सोमवार को बैमोसम बारिश और तेज आंधी के दौरान छेड़ानगर इलाके में एक पेट्रोल पंप पर लगा विशालकाय होर्डिंग गिर गया था. उस हादसे में अबतक 16 लोगों की मौत हो चुकी है. लगातार चार दिनों तक राहत और बचाव कार्य चलाया गया.

राहत और बचाव कार्य बंद

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने मुंबई के घाटकोपर इलाके में उस जगह पर खोज एवं बचाव अभियान को अब बंद करने की घोषणा की है, जहां एक विशालकाय होर्डिंग गिर गया था. हादसे में हॉर्डिंग के नीचे दबे लोगों को बाहर निकालने के लिए 66 घंटे तक तक खोज एवं बचाव अभियान चलाया गया.

दो लोगों को शव निकाले गए

बचावकर्मियों ने बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात होर्डिंग के नीचे मलबे में दबी एक कार से ‘वायु यातायात नियंत्रक’ (एटीसी) के एक सेवानिवृत्त महाप्रबंधक और उनकी पत्नी के शव निकाले, जिससे इस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 16 हो गई जबकि 75 लोग घायल हुए हैं. नगर निगम प्रमुख ने कहा कि उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया और यह सुनिश्चित किया कि वहां कोई और व्यक्ति नहीं फंसा है. उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर दिन में अब मलबा हटाया जाएगा.

Also Read: ‘मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था’, स्वाति मालीवाल का छलका दर्द, BJP से कर दी खास गुजारिश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें