अभिनेत्री कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच जारी विवाद के बीच आज कंगना मुंबई पहुंच रही हैं, इस बीच यह खबर आ रही है कि महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख को फोन पर धमकी दी गयी है. जानकारी के अनुसार अनिल देशमुख के नागपुर स्थित कार्यालय में यह धमकी भरा फोन आया था. इस बात की जानकारी आज उनके आफिस की तरफ से दी गयी है.
A threat call was received yesterday at Nagpur office of Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh, following his statement on actor Kangana Ranaut: Official at State Home Minister's office. #Maharashtra
— ANI (@ANI) September 9, 2020
गौरतलब है कि अनिल देशमुख ने कल यह कहा था कि ड्रग्स कनेक्शन को लेकर कंगना की जांच होगी, उनके इसी बयान के बाद धमकी भरा कॉल आया है. सुशांत सिंह की मौत मामले में कंगना रनौत बॉलीवुड के दिग्गजों और मुंबई पुलिस पर जमकर हमले किये थे, जिसके बाद अभिनेत्री और महाराष्ट्र सरकार के बीच ठन गयी है.
शिवसेना नेता संजय राउत ने यह बयान दिया था कि उन्हें मुंबई नहीं आना चाहिए. जिसके बाद कंगना ने शिवसेना को चुनौती दे थी कि मैं नौ सितंबर को मुंबई आ रही हूं जो रोक सकते हैं रोक लें. कंगना ने मुंबई नहीं आने की सलाह पर यह कहा था कि मुंबई को पीओके बना दिया था, जिसके बाद उन्हें ट्रोल भी होना पड़ा था.
मुंबई पुलिस द्वारा ड्रग्स मामले में कंगना रनौत की जांच करने को लेकर अभिनेत्री ने पलटवार किया था. कंगना ने कहा था मैं मुंबई पुलिस और गृह मंत्री अनिल देशमुख का आभार जताती हूं कि वे मेरी जांच करना चाहते हैं. कंगना ने कहा कि अगर मेरी जांच में कुछ भी गलत मिलता है तो मैं मुंबई छोड़ दूंगी.
Posted By : Rajneesh Anand