Indian Railway Maharashtra News महाराष्ट्र में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवान नेत्रपाल सिंह ने रविवार को मुंबई के वडाला स्टेशन पर एक यात्री को प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच गिरने से बचा कर उसे मौत के मुंह में जाने से रोक लिया. सेंट्रल रेलवे के पीआरओ ने इस घटना का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में साफ तौर दिखाई दे रहा है कि चलती ट्रेन से प्लेटफॉर्म पर गिरे यात्री की जान बचाने के लिए आरपीएफ के जवान ने तेजी से दौड़ कर उसे बचा लिया.
इस दौरान यात्री को देखने के लिए प्लेटफॉर्म पर भारी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी. बता दें कि रेलवे सुरक्षा बल ने 2021 में शुरू किए गए अपने मिशन जीवन रक्षक के तहत मुंबई मंडल के रेलवे स्टेशनों और पटरियों पर 47 लोगों की जान बचाई है. अधिकतर मामलों में आरपीएफ कर्मियों ने उन यात्रियों की जान बचाई जो मुंबई उपनगरीय और गैर उपनरीय नेटवर्क में रेलगाड़ियों में चढ़ते या उतरते समय लापरवाही करते थे और अपनी जान जोखिम में डालते थे. बचाये गए 47 लोगों में से 11 कल्याण स्टेशन से, 10 दादर, छह ठाणे में, चार एलटीटी में, तीन पनवेल में, दो-दो कुर्ला और वडाला रोड पर, एक-एक तुर्भे, टिटवाला, रोहा, कसारा में, बचाए गए थे.
#WATCH | Maharashtra: Railway Protection Force (RPF) constable Netrapal Singh saved the life of a passenger by saving him from falling into the gap between the platform and the train at Wadala station in Mumbai today.
(Video source: Central Railway PRO) pic.twitter.com/N2wCKvUWsb
— ANI (@ANI) March 13, 2022
इससे पहले 26 दिसंबर को आरपीएफ के एक जवान ने उत्तर प्रदेश के एक यात्री को ठाणे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में फिसलते हुए देखा. ट्रेन के गार्ड ने भी यह देखा और तुरंत प्रेशर कम कर ट्रेन को रोक दिया, जिससे यात्री को मौत से बचाया जा सका. वहीं, 17 दिसंबर 2021 को हुई एक अन्य घटना में आरपीएफ के कांस्टेबल ने पनवेल स्टेशन पर प्लेटफार्म ड्यूटी करते हुए कामोठे निवासी एक महिला यात्री को देखा वह पनवेल ट्रेन संख्या 15066 पनवेल-गोरखपुर में चढ़ने का प्रयास करते हुए ट्रेन और प्लेटफार्म के मध्य फिसल कर गिर गई, उसने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला यात्री को सुरक्षित बाहर निकाला और उसकी जान बचाई.