19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नासिक: कुआं में तेंदुआ और बिल्ली की जंग का VIDEO वायरल

Leopard Cat Face to Face महाराष्ट्र के नासिक से एक मजेदार वीडियो सामने आया है. जहां तेंदुआ और बिल्ली आपस में लड़ते हुए कुएं में गिर जाते हैं. इसके बाद दोनों का आमना-सामना होता है. न्यूज एजेंसी एएनआई की ओर से जारी किए गए वीडियो में कुंए में तेंदुआ और बिल्ली एक-दूसरे को ललकारते हुए दिखाई दे रहे है.

Leopard Cat Face to Face Video Viral महाराष्ट्र के नासिक से एक मजेदार वीडियो सामने आया है. जहां तेंदुआ और बिल्ली आपस में लड़ते हुए कुएं में गिर जाते हैं. इसके बाद दोनों का आमना-सामना होता है. न्यूज एजेंसी एएनआई की ओर से जारी किए गए वीडियो में कुंए में तेंदुआ और बिल्ली एक-दूसरे को ललकारते हुए दिखाई दे रहे है.

सबसे खास बात यह है कि कई बार तेंदुआ को बिल्ली कड़ी टक्कर देते दिख रही है. हालांकि, बाद में वन विभाग की मदद से दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. लोगों ने तेंदुआ और बिल्ली के भिड़ंत के इस दृश्य का भरपूर मजा लिया. पश्चिम नासिक क्षेत्र के उप वन संरक्षक पंकज गर्ग ने बताया कि बिल्ली का पीछा करते हुए तेंदुआ कुएं में गिर गया. बाद में दोनों को बचाया गया और तेंदुआ को प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया गया.

इससे कुछ दिनों पहले नासिक में तेंदुए की दहशत ने सुरगाणा तालुके प्रखंड के गांववालों का जीना मुश्किल कर दिया था. यहां अमझर गांव के एक किसान के तेरह बकरों को तेंदुआ ले भागा था. एक-एक कर 13 बकरों की मृत्यु से पूरे गांव में दहशत छा गई थी. गांव के पास ही जंगल होने की वजह से तेंदुआ गांव में आ जाया करता था और मौका देख कर बकरे को उठा ले जाता था.

Also Read: वैक्सीनेशन का नया रिकॉर्ड, अगस्त महीने में भारत में टीकाकरण संख्या G7 राष्ट्रों की संयुक्त संख्या से अधिक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें