महाराष्ट्र में दोनों वैक्सीन की डोज ले चुके लोगों को सरकार बड़ी राहत दे सकती है. ऐसे लोगों के लिए मुंबई लोकल ट्रेन और बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) बसों के ह परिचालन पर फैसला लिया जा सकता है.
महाराष्ट्र में सरकार विशेष राहत देने की तैयारी कर ली है. महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री असलम शेख ने बताया है कि जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है उन्हें यात्रा और अपने बिजनेस चलाने की इजाजत मिलनी चाहिए. ऐसे लोगों को मुंबई लोकल में यात्रा करने की इजाजत मिलनी चाहिए. इस मामले पर कोविड टॉस्क फोर्स ने भी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक रिपोर्ट सौंपी है.
Also Read: राहुल गांधी ने ट्वीट कर साधा मोदी सरकार पर निशाना,संसदीय कार्य मंत्री बोले- बहुत बचकानी बात करते हैं
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा असर अर्थव्यस्था पर पड़ा है. महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख ने केंद्र सरकार से महाराष्ट्र के लिए विशेष पैकेज की मांग की है. कोरोना संक्रमण के दौर में हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई के लिए राज्य सरकार भी विशेष पैकेज देगी जिसकी जानकारी महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख ने दी है.
उन्होंने कहा, महाराष्ट्र में प्राकृतिक आपदा से लोगों को जो नुक़सान हुआ है, उसका हमने पंचनामा कराया गया है. राज्य सरकार नुक़सान की भरपाई के लिए अपनी तरफ़ से एक आर्थिक पैकेज देने वाली है. हमने केंद्र सरकार से भी कहा है कि वे महाराष्ट्र को आर्थिक पैकेज दे.
Also Read: कर्नाटक में हारेगी भाजपा, पीएम मोदी जानते थे येदियुरप्पा के रहते नहीं जीत पायेंगे चुनाव: सिद्धारमैया
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के साथ- साथ पिछले दिनों बारिश से भी भारी तबाही हुई है. महाराष्ट्र के कई राज्यों में भारी बारिश की वजह से काफी नुकसान पहुंचा. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कई जिलों का दौरा किया और राहत पहुंचाने की कोशिश की है.