महाराष्ट्र में क्या फिर लग जायेगा लॉकडाउन ? मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा- सरकार दो- तीन दिनों में लेगी फैसला

देश में कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा प्रभाव महाराष्ट्र में है. नागपुर में दोबारा लॉकडाउन लगाया गया है, अब चर्चा है कि क्या पूरे महाराष्ट्र में दोबारा लॉकडाउन लग सकता है ? मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने संकेत दिये हैं कि दोबारा लॉकडाउन लगाया जा सकता है हालांकि उन्होंने कहा है कि दो - तीन दिन के भीतर सरकार फैसला लेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2021 6:43 PM
an image
  • क्या महाराष्ट्र फिर बढ़ रहा है लॉकडाउन की तरफ

  • महाराष्ट्र के कई शहरों में बढ़ायी गयी सख्ती

  • सीएम ने कहा, दो – तीन दिनों में लेंगे फैसला

देश में कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा प्रभाव महाराष्ट्र में है. नागपुर में दोबारा लॉकडाउन लगाया गया है, अब चर्चा है कि क्या पूरे महाराष्ट्र में दोबारा लॉकडाउन लग सकता है ? मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने संकेत दिये हैं कि दोबारा लॉकडाउन लगाया जा सकता है हालांकि उन्होंने कहा है कि दो – तीन दिन के भीतर सरकार फैसला लेगी.

क्या कहता है आंकड़ा

बुधवार को कोरोना संक्रमण के महाराष्ट्र में इस साल के सबसे ज्यादा आंकड़े सामने आये. इस साल एक दिन में सबसे ज्यादा 13569 मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या 22,52,057 हो गयी है. इस संबंध में स्वास्थ्य अधिकारियों ने जानकारी दी है कि इस संक्रमण की वजह से मृतकों की संख्या 52,610 हो गयी है. इन आंकड़ों के सामने आने के बाद यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि सरकार एक बार फिर लॉकडाउन का फैसला ले सकती है.

कई शहरों में लगी है पाबंदी

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी संक्रमितों की संख्या में वृद्धि हो रही है. संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,37,134 हो गयी है. मृतकों की संख्या का आंकड़ा 11515 तक पहुंच गया है. कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए राज्य के कई प्रमुख शहरों में सख्ती बढ़ा दी गयी है. औरंगाबाद में रात 9 बजे से सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन रहेगा साथ ही सप्ताह के अंतिम दिन यानि शनिवार और रविवार को भी बाजार बंद रहेगा. इस दिन लॉकडाउन रहेगा, केवल आवश्‍यक सेवाओं की ही अनुमति दी गई है.

क्यों बढ़ रहा है महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण 

कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों में सबसे बड़ा कारण एक्सपर्ट मानते हैं कि लोगों में जागरूकता और डर की कमी है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने टीम भेजी थी जो राज्य में कोरोना के हालात पर नजर रख रही है और राज्य सरकार की मदद करेगी, लगातार बढ़ रहे मामलों को देखकर सरकार लॉकडाउन का फैसला ले सकती है.

Exit mobile version