17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Baba Siddique: NCP अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या, दो लोग गिरफ्तार

Baba Siddique: महाराष्ट्र से एक बड़ी है. अजित पवार की अगुआई वाली एनसीपी के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी पर शनिवार को कई राउंड फायरिंग हुई है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

Baba Siddique: एनसीपी के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. अज्ञात लोगों ने उनपर कई राउंड फायरिंग की थी, जिसके बाद उन्हें घायल अवस्था में मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां अस्पताल में इलाज के दौरान एनसीपी नेता की मौत हो गई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि निर्मल नगर में कोलगेट मैदान के पास बाबा सिद्दीकी के बेटे एवं विधायक जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर यह घटना हुई. अधिकारी ने कहा, दो से तीन गोलियां चलाई गईं. सिद्दीकी हाल में कांग्रेस छोड़कर राकांपा में शामिल हुए थे. एनसीपी नेता के निधन की खबर मिलते ही महाराष्ट्र के गृह मंत्री और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी लीलावती अस्पताल पहुंचे.

सीएम शिंदे ने बाबा सिद्दीकी की हत्या पर जताया दुख, आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का दिया निर्देश

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और मैंने डॉक्टरों और पुलिस से बात की है. दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, आरोपी यूपी और हरियाणा के हैं. तीसरा आरोपी फरार है. हमने मुंबई पुलिस को निर्देश दिए हैं कि कानून-व्यवस्था को अपने हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. मुझे यकीन है कि मुंबई पुलिस जल्द ही तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी. आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

दो लोग गिरफ्तार

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी पर गोलीबारी से जुड़े मामले को लेकर दो लोगों को हिरासत में लिया गया. पूछताछ के बाद मुंबई पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. तीसरा आरोपी फरार है. जिसकी तलाश जारी है.

बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने सिद्दीकी की हत्या की जांच कराने की मांग की

भाजपा नेता किरीट सोमैया ने कहा, बाबा सिद्दीकी की हत्या चिंता का विषय है. सरकार को एक विशेष टीम बनाकर इसकी जांच करानी चाहिए. यह एक बहुत बड़ी साजिश लगती है. सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

उद्धव गुट ने शिंदे सरकार पर बोला हमला

शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता आनंद दुबे ने एनसीपी नेता की हत्या को लेकर एकनाथ शिंदे सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा, अगर हमारे शहर मुंबई में पूर्व विधायक सुरक्षित नहीं हैं, अगर सरकार के नेता सुरक्षित नहीं हैं तो यह सरकार आम लोगों की सुरक्षा कैसे करेगी? अगर वे अपने विधायकों और पूर्व मंत्रियों को सुरक्षित नहीं रख सकते हैं तो गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस को इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्हें गृह मंत्री के रूप में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. एकनाथ शिंदे को राज्य के सीएम के रूप में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. मुंबई की सड़कों पर दिनदहाड़े गोलीबारी हो रही है. तीन राउंड फायरिंग की जा रही है और लोगों को गोली मारी जा रही है. क्या यही कानून व्यवस्था है? अपराधियों को कोई डर नहीं है. महायुति और भाजपा की नीतियों ने राजनीति को बदनाम कर दिया है.

कांग्रेस ने बाबा सिद्दीकी के निधन पर दुख जताया

मुंबई कांग्रेस बाबा सिद्दीकी जी के निधन से बहुत दुखी है. लोगों के प्रति उनकी अथक सेवा और समुदाय के प्रति उनके समर्पण को हमेशा याद रखा जाएगा. इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार और प्रियजनों के साथ हैं. उनकी आत्मा को शांति मिले.

एनसीपी शरद पवार गुट ने शिंदे सरकार पर बोला हमला

एनसीपी (एससीपी) नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो ने कहा, बाबा सिद्दीकी के बारे में खबर बहुत परेशान करने वाली है. यहां चिंता की बात यह है कि महाराष्ट्र में कानून और व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब हो गई है और यह विफल हो गई है. भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति को महाराष्ट्र के लोगों को जवाब देना चाहिए कि वे कानून और व्यवस्था को नियंत्रण में लाने में विफल क्यों रहे हैं. लोग कानून को अपने हाथों में ले रहे हैं और वे जो चाहें कर सकते हैं क्योंकि कानून का कोई डर नहीं है. ऐसा लगता है कि देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाला गृह विभाग विफल हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें