Maharashtra New CM: महाराष्ट्र का नया सीएम कौन? विजय रूपाणी और सीतारमण बनाए गए पार्टी ऑब्जर्वर
Maharashtra New CM: महाराष्ट्र के नये मुख्यमंत्री कब और कहां शपथ लेंगे, यह पहले ही तय हो चुकी है, लेकिन नाम पर सस्पेंस कायम है. इधर विधायक दल का नेता चुनने के लिए बीजेपी ने पार्टी ऑब्जर्वर नियुक्त किया है.
Maharashtra New CM: महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसको लेकर सस्पेंस जारी है. हालांकि यह तय हो गया है कि राज्य के अगले मुख्यमंत्री कब और कहां शपथ लेने वाले हैं. सीएम को लेकर जारी संशय के बीच सोमवार को बीजेपी ने पार्टी ऑब्जर्वर की नियुक्ति कर दी है.
विजय रूपाणी और सीतारमण चुनेंगे महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री
बीजेपी संसदीय बोर्ड ने महाराष्ट्र में पार्टी विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. दोनों नेता मिलकर सीएम पद के लिए नाम तय करेंगे.
महाराष्ट्र में नयी सरकार के शपथ ग्रहण का डेट फाइनल
महाराष्ट्र में नयी सरकार के शपथ ग्रहण का डेट फाइनल हो आ चुका है. महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर 2024 मुंबई के आजाद मैदान में होगा. इसकी जानकारी महाराष्ट्र प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने दी थी. उन्होंने बताया था कि शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे.