Maharashtra New CM : न एकनाथ शिंदे, न देवेंद्र फडणवीस, महाराष्ट्र में एक बार फिर चौंकाएगी बीजेपी
Maharashtra New CM : बीजेपी महाराष्ट्र को नया चेहरा मुख्यमंत्री के तौर पर दे सकती है. इसके संकेत मिल रहे हैं. अमित शाह के साथ देर रात बैठक महायुति के नेताओं ने की. बीजेपी सूत्रों ने कहा कि भगवा पार्टी के दोनों सहयोगी दलों में मराठा नेता हैं. ऐसे में इन्हें नाराज नहीं किया जा सकता है.
Maharashtra New CM : महाराष्ट्र में ऐसा न हो कि सभी कयास लगाते रह जाएं और प्रदेश को नया मुख्यमंत्री मिल जाए. कुछ ऐसे ही संकेत मिल रहे है. दरअसल, महायुति गठबंधन के शीर्ष नेताओं ने गुरुवार रात गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर उनसे मुलाकात की. बातचीत करीब 3 घंटे चली. देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और एनसीपी प्रमुख अजीत पवार से विस्तार में चर्चा शाह ने की. indianexpress.com ने बीजेपी के एक अंदरूनी सूत्र के हवाले से खबर प्रकाशित की है.
महाराष्ट्र को नया चेहरा दे सकती है बीजेपी
सूत्र ने कहा कि बीजेपी को मुख्यमंत्री पद मिलना तय है, लेकिन जातिगत समीकरणों के कारण पूरी तरह आश्वस्त नहीं हुआ जा सकता है. देवेंद्र फडणवीस ब्राह्मण हैं जिसकी आबादी प्रदेश में कम है. बीजेपी के प्रदर्शन में मराठों के महत्वपूर्ण वर्गों का योगदान है. ऐसा इसलिए क्योंकि भगवा पार्टी के दोनों सहयोगी दलों में मराठा नेता हैं. यदि इस बात को ध्यान में रखकर सीएम का चुनाव किया जाता है, तो पार्टी नेतृत्व नया चेहरा प्रदेश को दे सकता है. पिछले साल राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था.
हालांकि, कुछ अन्य बीजेपी सूत्रों ने कहा कि यह संभावना नहीं है कि नेतृत्व कोई चौंकाने वाला फैसला करेगा. ऐसा क्योंकि विधानसभा चुनावों में उसके सहयोगी भी मजबूत होकर उभरे हैं. केवल एक अनुभवी नेतृत्व ही स्थिर सरकार सुनिश्चित कर सकता है, जिसका अन्य नेताओं के साथ तालमेल हो.
बीजेपी के सीएम में कोई रोड़ा नहीं
288 सीटों वाली विधानसभा में बीजेपी को 132 सीटें मिली हैं. यह बहुमत से 13 सीटें कम है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में गठबंधन में प्रमुख भागीदार होने के कारण, दोनों गठबंधन सहयोगियों ने संकेत दिया कि वे बीजेपी के सीएम में रोड़ा नहीं डालेंगे. एकनाथ शिंदे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्हें इससे कोई दिक्कत नहीं है. महाराष्ट्र एनसीपी प्रमुख सुनील तटकरे ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि अजीत पवार सीएम पद की दौड़ में नहीं हैं.