16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maharashtra New CM: कल सीएम पद की शपथ लेंगे देवेंद्र फडणवीस, महायुति ने सरकार बनाने का ठोका दावा

Maharashtra New CM: महाराष्ट्र में नई सरकार को लेकर पिछले दो सप्ताह से जारी सस्पेंस की स्थिति खत्म हो चुकी है. 5 दिसंबर को देवेंद्र फडणवीस की अगुआई में नई सरकार शपथ लेने वाली है.

Maharashtra New CM: महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को नई सरकार का शपथ ग्रहण होना है. बुधवार को महायुति के नेताओं ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा ठोका. शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे, भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस, एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की और राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया. उनके साथ पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक, केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और विजय रूपानी भी मौजूद थे.

5 दिसंबर को शाम 5:30 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे देवेंद्र फडणवीस

देवेंद्र फडणवीस 5 दिसंबर को महाराष्ट्र के नये मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह मुंबई के आजाद मैदान में होगा.

राज्यपाल ने महायुति को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया

महाराष्ट्र के भावी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, हमने राज्यपाल से मुलाकात की है और राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए समर्थन पत्र सौंपा है. फडणवीस ने बताया, हमारे गठबंधन सहयोगी शिवसेना और एनसीपी ने राज्यपाल से अनुरोध किया है कि मुझे महायुति के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई जाए. राज्यपाल ने सभी अनुरोध स्वीकार कर लिए हैं और हमें कल शाम 5.30 बजे शपथ समारोह के लिए आमंत्रित किया है. मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के पद सिर्फ तकनीकी पद हैं. हम सभी महाराष्ट्र के लिए मिलकर काम करेंगे. अन्य मंत्रियों के नाम पर आगामी बैठकों में फैसला लिया जाएगा.

Also Read: Devendra Fadnavis New CM of Maharashtra: देवेंद्र फडणवीस होंगे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री, 2019 की भविष्यवाणी हुई सच

शिंदे और अजित पवार ने फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाये जाने का समर्थन पत्र सौंपा

शिवसेना अध्यक्ष और शिवसेना विधायक दल के प्रमुख के तौर पर एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे नाम की सिफारिश करते हुए एक पत्र दिया है. इसके साथ ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष और विधायक दल के नेता अजित दादा पवार ने भी ऐसा ही एक पत्र दिया है. हमारे साथ जो निर्दलीय विधायक हैं, उन सभी ने राज्यपाल को एक पत्र सौंपा है.

विधायक दल के नेता चुने गए देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल के नेता के रूप में भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस के चुने जाने पर भाजपा विधायक राहुल नार्वेकर ने कहा, वे महाराष्ट्र विधानसभा के लोकप्रिय और प्रभावशाली नेता हैं. यह सौभाग्य की बात है और हम उत्साहित हैं कि उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया है. हम उनके चयन से बहुत उत्साहित हैं. महायुति एकजुट है. राज्य के लोग कल होने वाले शपथ ग्रहण समारोह का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और वे चाहते हैं कि उनके द्वारा चुना गया नेता मुख्यमंत्री बने और इस राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाए.

शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहेंगे पीएम मोदी

देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, शपथ ग्रहण समारोह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में होगा. हम शाम तक तय कर लेंगे कि कल कौन-कौन शपथ लेंगे. कल मैंने एकनाथ शिंदे से मुलाकात की और उनसे अनुरोध किया कि महायुति कार्यकर्ताओं की इच्छा है कि वे इस सरकार में हमारे साथ रहें. मुझे पूरा विश्वास है कि वे हमारे साथ रहेंगे. हम महाराष्ट्र की जनता से किए गए वादे पूरे करेंगे.

हम राज्य में सरकार चलाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे

प्रेस कॉन्फ्रेंस में एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने कहा, हम राज्य में सरकार चलाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे. पार्टी से जुड़ी गतिविधियों को (भाजपा प्रमुख) चंद्रशेखर बावनकुले और एनसीपी के सुनील तटकरे संभालेंगे.

पिछले 2.5 साल में जो काम हुए, उसे हमेशा याद रखा जाएगा : शिंदे

शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने कहा, ढाई साल पूरे होने पर मैं बहुत खुश हूं. हमारी सरकार, महायुति सरकार, हम तीनों और हमारी टीम ने पिछले 2.5 साल में जो काम किया है, वो उल्लेखनीय है. इसे इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा. हमें खुशी है कि हमने इतने बड़े फैसले लिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें