Maharashtra New CM : महाराष्ट्र का नया सीएम कौन? एकनाथ शिंदे के इस्तीफे के बाद बड़ा सवाल

Maharashtra New CM : महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? एकनाथ शिंदे के इस्तीफे के बाद यह सवाल लोगों के जेहन में उठ रहा है.

By Amitabh Kumar | November 26, 2024 12:16 PM

Maharashtra New CM : महाराष्ट्र के निवर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन से मंगलवार सुबह मुलाकात की और अपना इस्तीफा सौंपा. राज्यपाल ने शिंदे को नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में सेवाएं देने को कहा है. एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्रियों देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के साथ राजभवन पहुंचे. महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है.

विधानसभा चुनाव में बीजेपी, शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी के महायुति गठबंधन ने 288 सदस्यीय विधानसभा में 230 सीट जीतकर शानदार वापसी की है. इसके बाद सत्तारूढ़ गठबंधन के नेताओं के बीच अभी तक इस बात पर सहमति नहीं बन पाई है कि अगला मुख्यमंत्री कौन होना चाहिए?

Read Also : Maharashtra New CM : अपने समर्थकों की मांग से परेशान हुए एकनाथ शिंदे

देवेंद्र फडणवीस को सीएम के तौर पर देखना चाहते हैं बीजेपी नेता

बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस को अगले मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं. यदि ऐसा होता है तो वे तीसरी बार मुख्यमंत्री की गद्दी पर बैठेंगे. 132 सीट के साथ बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. महायुति के इस शानदार जीत का श्रेय फडणवीस को दिया जा रहा है. सहयोगी शिवसेना 57 और एनसीपी को 41 सीट जीतने में कामयाब रही है.

सीएम पद को लेकर कोई नाराजगी नहीं : शिंदे गुट

इस बीच शिवसेना (शिंदे गुट) का बयान सामने आया है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि सीएम पद को लेकर कोई नाराजगी नहीं है. पीएम मोदी और अमित शाह जो फैसला लेंगे वो मान्य होगा.

Next Article

Exit mobile version