Maharashtra New CM : एकनाथ शिंदे से आगे निकल गए देवेंद्र फडणवीस? कैसे हुआ ये

Maharashtra Politics : महाराष्ट्र के अगले सीएम को लेकर मंथन जारी है. सीएम की रेस में एकनाथ शिंदे पिछड़ते नजर आ रहे हैं. देंवेंद्र फडणवीस के सीएम बनने की संभावना व्यक्त की जा रही है.

By Amitabh Kumar | November 28, 2024 9:06 AM

Maharashtra Politics : महाराष्ट्र का अगला सीएम कौन होगा? यह अब भी सवाल बना हुआ है. एकनाथ शिंदे के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद यह तय माना जा रहा है कि वे सीएम पद की रेस से अलग हो गए हैं, लेकिन उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो फैसला लेंगे वो स्वीकार्य होगा. यह भी तय है कि शिंदे केंद्र की राजनीति में नहीं जाएंगे. ऐसा इसलिए क्यों एक सवाल के जवाब में उन्होंने पत्रकार से कहा कि मुझे केंद्र में क्यों भेजना चाहते हो?

क्या देंवेंद्र फडणवीस सीएम की रेस में आ चुके हैं आगे, कैसे जानें

  1. देंवेंद्र फडणवीस 2019 और 2022 में सीएम बनने से चूक गए थे. इसका उनको फायदा मिलता दिख रहा है.
  2. एकनाथ शिंदे अपने विधायकों को समझा चुके हैं. उनको अपने-अपने क्षेत्र में काम करने को कहा है. एकनाथ शिंदे खुद को महायुति का कार्यकर्ता करार दे चुके हैं.
  3. एनसीपी रेस से पहले ही पीछे हट चुकी है.
  4. इस चुनाव में 132 सीटों पर अकेले बीजेपी को जीत मिली है. यह बहुमत से 13 सीट कम है.
  5. एकनाथ शिंदे की शिवसेना को 57 सीट जबकि अजित पवार की एनसीपी को 41 सीट मिली है.
  6. एकनाथ शिंदे पहले मराठा फेस को लेकर दबाव भी बनाते नजर आए, लेकिन बीजेपी को इस चुनाव में हर वर्ग का वोट मिला. इससे पार्टी ने सारे नैरेटिव तोड़ दिए.

Read Also : Maharashtra Politics : MVA से अगल होंगे उद्धव ठाकरे? बीजेपी का साथ देने के सवाल पर क्या है नेताओं की राय

क्या हो सकता है शिंदे का आगे का प्लान?

  1. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि एकनाथ शिंदे अभी महाराष्ट्र की ही राजनीति में एक्टिव रहेंगे. शिवसेना को और मजबूत करने पर वो फोकस करेंगे.
  2. महाराष्ट्र में कुछ ही महीनों में नगर निकाय के चुनाव भी होने हैं. इसमें एकनाथ शिंदे के सामने भी बड़ी चुनौती होगी कि वो अपने गुट का प्रदर्शन और बेहतर करे.

Next Article

Exit mobile version