Mumbai News: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में 23 एमबीबीएस छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. केईएम अस्पताल में उनका कोविड टेस्ट किया गया था. सभी 23 छात्रों को कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक डोज लग चुकी थी. यह जानकारी मेयर किशोरी पेडनेकर ने दी.
Mumbai | 23 MBBS students test positive for #COVID19 at KEM Hospital. All 23 students were vaccinated with at least one dose of vaccine. Some of them have mild symptoms. It may have spread due to some cultural or sports event held in the college: Mayor Kishori Pednekar pic.twitter.com/hv5SUDflma
— ANI (@ANI) September 30, 2021
मेयर किशोरी पेडनेकर ने बताया कि 23 छात्रों में से कुछ में कोरोना वायरस के हल्के लक्षण हैं. यह वायरस कॉलेज में आयोजित किसी सांस्कृतिक या खेल आयोजन के कारण फैला है.
मुंबई में 04 अक्टूबर से स्कूलोंको फिर से खोला जाएगा. बीएमसी से इसकी मंजूरी मिल गई है. पहले चरण में कक्षा 8 से 12 तक के छात्र स्कूल जा सकेंगे. बाकी कक्षाओं को खोलने पर बाद में फैसला लिया जाएगा. मुंबई में मार्च 2020 से ही स्कूल बंद चल रहे हैं.
Also Read: Mumbai rain news: जलमग्न हुई मुंबई बढ़ी परेशानी, कई रूट डायवर्ट
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में भारत में 23,529 नए कोविड-19 मामले सामने आए हैं. इस दौरान 28 हजार 718 लोग ठीक हुए और 311 लोगों की मौत हुई. भारत में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 2,77,020 हैं जबकि कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,37,39,980 हैो गई है. अब तक कुल 3,30,14,898 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है जबकि 4,48,062 लोगों को वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी. देश में अब तक 88,34,70,578 लोगों को वैक्सीन लग चुक है.
मुंबई में कोरोना वायरस के 527 नए मामले सामने आए. 405 रिकवरी और 6 मौतें हुईं. सक्रिय मामलों की संख्या 4,724 है. यहं कोरोना के कुल मामले 7,42,538 और कुल रिकवरी 7,19,218 हैं. वहीं, 16,103 लोगों की मौत हो चुकी है.
Posted By: Achyut Kumar