Loading election data...

Maharashtra News: मुंबई में 23 MBBS छात्र पाए गए कोरोना पॉजिटिव, वैक्सीन की लग चुकी है एक डोज

Maharashtra News: मुंबई में 23 एमबीबीएस छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, सभी को वैक्सीन की कम से कम एक डोज लग चुकी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2021 4:11 PM

Mumbai News: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में 23 एमबीबीएस छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. केईएम अस्पताल में उनका कोविड टेस्ट किया गया था. सभी 23 छात्रों को कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक डोज लग चुकी थी. यह जानकारी मेयर किशोरी पेडनेकर ने दी.


छात्रों में कोरोना वायरस के हल्के लक्षण

मेयर किशोरी पेडनेकर ने बताया कि 23 छात्रों में से कुछ में कोरोना वायरस के हल्के लक्षण हैं. यह वायरस कॉलेज में आयोजित किसी सांस्कृतिक या खेल आयोजन के कारण फैला है.

मुंबई में 04 अक्टूबर से स्कूलोंको फिर से खोला जाएगा. बीएमसी से इसकी मंजूरी मिल गई है. पहले चरण में कक्षा 8 से 12 तक के छात्र स्कूल जा सकेंगे. बाकी कक्षाओं को खोलने पर बाद में फैसला लिया जाएगा. मुंबई में मार्च 2020 से ही स्कूल बंद चल रहे हैं.

Also Read: Mumbai rain news: जलमग्न हुई मुंबई बढ़ी परेशानी, कई रूट डायवर्ट

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में भारत में 23,529 नए कोविड-19 मामले सामने आए हैं. इस दौरान 28 हजार 718 लोग ठीक हुए और 311 लोगों की मौत हुई. भारत में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 2,77,020 हैं जबकि कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,37,39,980 हैो गई है. अब तक कुल 3,30,14,898 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है जबकि 4,48,062 लोगों को वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी. देश में अब तक 88,34,70,578 लोगों को वैक्सीन लग चुक है.

Also Read: Weather Alert: अब गुजरात और महाराष्ट्र पर मंडराया ‘शाहीन’ चक्रवात का खतरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मुंबई में कोरोना वायरस के 527 नए मामले सामने आए. 405 रिकवरी और 6 मौतें हुईं. सक्रिय मामलों की संख्या 4,724 है. यहं कोरोना के कुल मामले 7,42,538 और कुल रिकवरी 7,19,218 हैं. वहीं, 16,103 लोगों की मौत हो चुकी है.

Posted By: Achyut Kumar

Next Article

Exit mobile version