Maharashtra News: BMC बजट पेश, पिछले साल के मुकाबले 14.52 प्रतिशत का इजाफा

maharashtra news: वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अनुमानित इस बजट में 52,619.07 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा गया है, जो 2022-23 के बजटीय अनुमान 45,949.21 करोड़ रुपये से 14.52 प्रतिशत अधिक है. जानें बजट के बारे में खास बातें

By Agency | February 4, 2023 1:52 PM
an image

maharashtra news: बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए शनिवार को 52,619.07 करोड़ रुपये का बजट पेश किया. इस बार पेश किया गया बजट 2022-23 के मुकाबले 14.52 प्रतिशत अधिक है. यह बजट बीएमसी आयुक्त इकबाल सिंह चहल के समक्ष पेश किया गया, जो स्थानीय निकाय के राज्य द्वारा नियुक्त प्रशासक हैं.

बजट दस्तावेजों के अनुसार, ‘‘वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अनुमानित इस बजट में 52,619.07 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा गया है, जो 2022-23 के बजटीय अनुमान 45,949.21 करोड़ रुपये से 14.52 प्रतिशत अधिक है.’’

Also Read: Maharashtra: रेलवे के लिए राज्य को मिला खजाना, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- होगा अच्छा असर

यह 1985 के बाद पहली बार है, जब देश के सबसे अमीर नगर निकाय के प्रशासन ने किसी प्रशासक के समक्ष बजट पेश किया है, क्योंकि उसके पार्षदों का पांच साल का कार्यकाल सात मार्च 2022 को समाप्त हो चुका है.

Exit mobile version