Maharashtra: 9 अप्रैल को अयोध्या जाएंगे सीएम एकनाथ शिंदे, सरयू के तट पर करेंगे पूजा

Maharashtra News: एकनाथ शिंदे ने कहा- राम जन्मभूमि मंदिर के लिए जब कार सेवा हो रही थी तो मेरे गुरु आनंद दिघे ने चांदी की ईंट अयोध्या भेजी थी. हमारा अयोध्या और भगवान राम से पुराना नाता है. उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना गुट के लिए निर्वाचन आयोग का फरवरी में आया फैसला बड़ा झटका था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2023 9:41 PM

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज कहा कि वह अपनी पार्टी के नेताओं के साथ 9 अप्रैल को अयोध्या जाएंगे और वहां सरयू नदी के तट पर पूजा करेंगे. जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भव्य राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी. शिंदे ने कहा- मैं अपनी पार्टी के मंत्रियों, विधायकों, सांसदों और अन्य पदाधिकारियों के साथ 9 अप्रैल को अयोध्या जाउंगा. मैं वहां सरयू नदी के तट पर पूजा भी करूंगा.

हमारा अयोध्या और भगवान राम से पुराना नाता

एकनाथ शिंदे ने कहा- राम जन्मभूमि मंदिर के लिए जब कार सेवा हो रही थी तो मेरे गुरु आनंद दिघे ने चांदी की ईंट अयोध्या भेजी थी. हमारा अयोध्या और भगवान राम से पुराना नाता है. उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना गुट के लिए निर्वाचन आयोग का फरवरी में आया फैसला बड़ा झटका था. चुनाव आयोग ने शिंदे नीत गुट को असली शिवसेना माना और पार्टी का तीर धनुष का चुनाव चिन्ह उसे दे दिया. पार्टी के चुनाव चिन्ह का संदर्भ देते हुए शिंदे ने कहा- हमने तीर-धनुष को कभी भी दूसरों के खिलाफ इस्तेमाल किया जाने वाला हथियार नहीं समझा. भगवान राम भी धनुष-बाण धारण करते हैं, ऐसे में हमपर अच्छा करने का दबाव बना रहता है.

Also Read: Covid-19 Update: महाराष्ट्र में कोरोना के 562 नये मामले, 3 लोगों की मौत
रामनवमी पर भी दिया बयान

महाराष्ट्र सीएम ने रामनवमी के दौरान देशभर में हुए दंगों पर बात करते हुए कहा कि- महाराष्ट्र में, हम सभी त्योहार एक साथ मनाते हैं और हमारे पास त्योहार को एक साथ मनाने की संस्कृति है. यदि कोई राजनीतिक लाभ के लिए समस्या पैदा करने की कोशिश करता है तो संबंधित विभाग उस पर कार्रवाई करेगा. (भाषा इनपुट के साथ)

Next Article

Exit mobile version