20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DRDO वैज्ञानिक की हिरासत अवधि 16 मई तक बढ़ी, पाकिस्तानी एजेंट के साथ सीक्रेट जानकारी शेयर करने का है आरोप

पुणे में DRDO की एक प्रयोगशाला के निदेशक कुरुलकर को तीन मई को महाराष्ट्र आतंकवाद रोधी दस्ते ने गिरफ्तार किया था. ATS के एक अधिकारी ने पिछले हफ्ते बताया था कि वैज्ञानिक कथित तौर पर व्हाटसऐप और वीडियो कॉल के जरिए पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव के संपर्क में था.

DRDO Scientist Custody Extended: पुणे की एक स्पेशल कोर्ट ने एक पाकिस्तानी एजेंट को गोपनीय सूचना मुहैया करने के आरोप में गिरफ्तार किये गये रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के वैज्ञानिक प्रदीप कुरुलकर की पुलिस हिरासत की अवधि आज 16 मई तक के लिए बढ़ा दी. कुरुलकर की हिरासत बढ़ाने का अनुरोध करते हुए अभियोजन ने कोर्ट से कहा कि वैज्ञानिक के मोबाइल फोन से की गई बातचीत का पता लगाने की जरूरत है और पुलिस को इस कार्य में आरोपी की मदद की जरूरत पड़ेगी. बचाव पक्ष के वकील ने दलील दी कि पूर्व में जब्त किये गये मोबाइल फोन से कोई नयी सूचना प्राप्त नहीं हुई है.

गोपनीयता अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज

पुणे में DRDO की एक प्रयोगशाला के निदेशक कुरुलकर को 3 मई को महाराष्ट्र आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने गिरफ्तार किया था. ATS के एक अधिकारी ने पिछले हफ्ते बताया था कि वैज्ञानिक कथित तौर पर व्हाटसऐप (WhatsApp) और वीडियो कॉल के जरिए पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव के संपर्क में था, अधिकारी ने इसे हनीट्रैप का मामला बताया था. गिरफ्तारी के बाद, कुरुलकर के खिलाफ सरकारी गोपनीयता अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था.

विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को किया गया जब्त

एटीएस के मुताबिक, डीआरडीओ को सबसे पहले सूचना मिली थी कि कुरुलकर कथित रूप से पाकिस्तानी ऑपरेटिव से संपर्क कर रहे हैं. इसके बाद प्रक्रिया के अनुसार, फॉरेंसिक जांच के लिए 24 फरवरी, 2023 को डीआरडीओ के अधिकारियों द्वारा सेल फोन, लैपटॉप और डेस्कटॉप हार्ड डिस्क सहित अभियुक्तों द्वारा उपयोग किए जाने वाले विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को जब्त कर लिया गया.

फोन को कुरूलकर के सामने खोला गया

इंस्पेक्टर सुजाता तनावडे के नेतृत्व में एटीएस की एक टीम ने स्पेशल जस्टिस पी पी जाधव की कोर्ट में कुरूलकर को पेश किया और एक दिन की हिरासत मांगी. सुनवाई के दौरान सरकारी वकील चंद्रकिरण साल्वी ने कहा कि एटीएस को कुरूलकर से जब्त किए गए मोबाइल फोन की फॉरेंसिक रिपोर्ट मिली है. साल्वी ने कहा कि फोन को कुरूलकर के सामने खोला गया और स्क्रीनशॉट लिए गए, जिसके लिए आगे की जांच की जरूरत है. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें