विवादों में चल रहे नवाब मलिक ने सपा से शुरू किया था सियासी सफर, यहां जानें उनके बारे में सबकुछ
विवादों में चल रहे महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक बुधवार शाम अपना इस्तीफा सीएम उद्धव ठाकरे को सौंपेंगे. बता दें कि ED ने मुंबई अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों से जुड़े धन शोधन (Money Laundering Case) के एक मामले में आज नवाब मलिक को गिरफ्तार किया है.
Nawab Malik News विवादों में चल रहे महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) बुधवार शाम अपना इस्तीफा सीएम उद्धव ठाकरे को सौंपेंगे. बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मुंबई अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों से जुड़े धन शोधन (Money Laundering Case) के एक मामले में आज नवाब मलिक को गिरफ्तार किया है. एनसीपी नेता नवाब मलिक से ईडी ने सुबह पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद नवाब मलिक ने कहा कि मैं लड़ूंगा, डरूंगा नहीं.
D कंपनी से कनेक्शन के आरोप में ED के रडार पर हैं नवाब मलिक
दाऊद इब्राइम यानी D कंपनी से कनेक्शन के आरोप में वे ईडी के रडार पर हैं. उद्धव ठाकरे की सरकार में नवाब मलिक अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री है. साथ ही वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं तथा पार्टी के मुंबई शहर के अध्यक्ष भी हैं.
यूपी से है नवाब मलिक का नाता
नवाब मलिक का जन्म 20 जून 1959 को उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में हुआ. बाद में नवाब मलिक का परिवार 1970 में मुंबई आकर बस गया. मुंबई के अंजुमन स्कूल से 10वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने बुरहानी कालेज से ग्रेजुएशन किया. मुंबई शहर में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत छोटे मोटे व्यापार से की. बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक कबाड़ी के तौर पर शुरू की थी और कुछ साल पहले तक वे इससे जुड़े रहे हैं. नवाब मलिक ने खुद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि हां, मैं कबाड़ीवाला हूं. मेरे पिता मुंबई में कपड़े और कबाड़ का कारोबार करते थे. विधायक बनने तक मैंने भी कबाड़ का कारोबार किया. मेरा परिवार अब भी वही करता है. मुझे इस पर गर्व है.
समाजवादी पार्टी से शुरू किया अपना सियासी सफर
नवाब मलिक ने अपना सियासी सफर समाजवादी पार्टी से शुरू किया था और 1996 में मुंबई की नेहरू नगर सीट से उप चुनाव जीता. नेहरू नगर सीट से उन्होंने 1999 में दुबारा जीत दर्ज की. वर्ष 2004 में समाजवादी पार्टी छोड़कर वे शरद पवार की पार्टी एनसीपी में शामिल हो गए और 2004 के चुनाव में नेहरू नगर सीट से जीत की हैट्रिक दर्ज की. वर्ष 2009 में अणुशक्ति नगर से चुनाव लड़ा और चौथी बार जीत हासिल की. वहीं, 2014 के चुनाव में वे मामूली अंतर से शिवसेना उम्मीदवार से हार गए.
एनसीपी कोटे से बनाया गया अल्पसंख्यक मामलों का मंत्री
नवाब मलिक ने 2019 में अणुशक्ति नगर से पांचवी बार विधायक चुने गए. जिसके बाद नवाब मलिक को एनसीपी के कोटे से अल्पसंख्यक मामलों का मंत्री बनाया गया. बता दें कि नवाब मलिक एनसीपी के दूसरे मंत्री है जिन्हें ईडी ने गिरफ्तार किया है. इससे पहले पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को गिरफ्तार किया गया.