Maharashtra: पुलिस को ट्विटर पर मिला मैसेज, मुंबई को बम से उड़ाने की दी गयी धमकी, हिरासत में युवक

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो युवक ने कल देर रात करीब 11 बजे मुंबई पुलिस को ट्विटर पर मैसेज किया. इस मैसेज में युवक ने लिखा कि- मैं जल्द ही मुंबई में धमाके करुंगा. मैसेज मिलते ही मुंबई पुलिस ने मामले से जुड़े अकाउंट की आंच शुरू कर दी.

By Vyshnav Chandran | May 23, 2023 11:13 AM
an image

Threat Message to Mumbai Police: मुंबई पुलिस को बीते रात ट्विटर पर एक धमकी भारत मैसेज प्राप्त हुआ. सामने आयी जानकारी के मुताबिक प्लैटफॉर्म पर यह ट्वीट एक अज्ञात युवक ने किया है और उसने इस पोस्ट में मुंबई पुलिस को धमकी देते हुए कहा है कि वह बेहद जल्द मुंबई में धमाका करने वाला है. इस धमकी भरे मैसेज की जानकारी आज मुंबई पुलिस ने दी, पुलिस ने पूरी सतर्कता बरतते हुए हुए मैसेज को ट्रेस किया और युवक को हिरासत में ले लिए है और उससे पूछताछ करनी शुरू कर दी. मुंबई पुलिस ने मामले से जुड़े अकाउंट की भी जांच शुरू कर दी है.

देर रात मिली धमकी 

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो युवक ने कल रात करीब 11 बजे मुंबई पुलिस को ट्विटर पर मैसेज किया. इस मैसेज में युवक ने लिखा कि- मैं जल्द ही मुंबई में धमाके करुंगा. मैसेज मिलते ही मुंबई पुलिस ने मामले से जुड़े अकाउंट की आंच शुरू कर दी. खोजबीन करते हुए पुलिस ने युवक की पहचान की और आज सुबह उसे धर दबोचा. फिलहाल युवक हिरासत में है और उससे लगातार पूछताछ की जा रही है.

Also Read: मुंबई-नागपुर ओल्ड हाईवे में बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, 6 लोगों की मौत, 15 घायल
मुंबई पुलिस को पहले भी मिल चुकी है धमकी

बता दें यह पहली घटना नहीं है जब मुंबई पुलिस को इस तरह की धमकी दी गयी है. इससे पहले भी रविवार के दिन मुंबई पुलिस के पास एक अज्ञात कॉल आया था. इस कॉल में युवक ने बताया था कि उसे कई ऐसे कॉल आ रहे हैं, जिसमें 26/11 मुंबई हमले की जानकारी दी जा रही है. पुलिस ने इस कॉलर की पहचान कर ली थी और पता लगाया था कि शख्स अपनी मां के साथ दुबई में रहता है. जांच करने पर यह भी पता चला था कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है.

Exit mobile version