Maharashtra: समृद्धि एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, 3 लोगों की मौत, अबतक 39 की जा चुकी है जान
Maharashtra Road Accident: महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में घटी इस घटना पर बात करते हुए अधिकारी ने बताया कि टक्कर के बाद कार में आग लग गई जिससे वाहन में सवार दो लोगों की जलकर मौत हो गई. वाहन से बाहर गिरे व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.
Maharashtra Road Accident: महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में समृद्धि एक्सप्रेसवे पर आज सुबह एक कार के डिवाइडर से टकराने के बाद उसमें आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी. बीबी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि हादसा एक्सप्रेस वे पर देउलगांव कोल गांव के पास सुबह करीब 5 से 05:30 बजे के बीच हुआ. अधिकारी ने बताया कि तीन लोगों को ले जा रही कार सड़क पर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे एक व्यक्ति वाहन से बाहर गिर गया.
वाहन में सवार दो लोगों की जलकर मौत
घटना पर बात करते हुए अधिकारी ने बताया कि टक्कर के बाद कार में आग लग गई जिससे वाहन में सवार दो लोगों की जलकर मौत हो गई. वाहन से बाहर गिरे व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार कार में डीजल का डिब्बा रखा था जिसमें आग लगने की वजह से यह हादसा हुआ.
अबतक 39 लोगों की जा चुकी है जान
औरंगाबाद जिले में समृद्धि एक्सप्रेसवे पर पिछले बुधवार को एक कार के डिवाइडर से टकराने से चार लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने पहले बताया था कि दिसंबर 2022 में मुंबई-नागपुर समृद्धि एक्सप्रेसवे पर परिचालन शुरू होने के बाद से इस साल अप्रैल के अंत तक उस पर हुए हादसों में कुल 39 लोगों की जान गई है और अन्य 143 लोग घायल हुए हैं.