महाराष्ट्र ATS ने 8 लोगों को किया गिरफ्तार, अवैध बांग्लादेशी अप्रवासियों के लिए बनाते थे पहचान पत्र
Maharashtra ATS News in Hindi महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) ने सोमवार को आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये सभी लोगों पर अवैध बांग्लादेशी अप्रवासियों के लिए गलत तरीके से भारतीय पहचान पत्र बनाने का आरोप है. फिलहाल एटीएस की टीम इन लोगों से पूछताछ कर रही है जिससे इस मामले में और भी खुलासे किये जा सके.
Maharashtra ATS News in Hindi महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) ने सोमवार को आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये सभी लोगों पर अवैध बांग्लादेशी अप्रवासियों के लिए गलत तरीके से भारतीय पहचान पत्र बनाने का आरोप है. फिलहाल एटीएस की टीम इन लोगों से पूछताछ कर रही है जिससे इस मामले में और भी खुलासे किये जा सके.
Maharashtra: Anti-Terrorism Squad (ATS) arrested 8 persons who were involved in making Indian identity cards for Bangladeshi illegal immigrants.
Forged rubber stamps that belonged to Government offices, forged PAN cards, Aadhaar cards have been recovered from their possession.— ANI (@ANI) December 14, 2020
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, महाराष्ट्र एटीएस पकड़े गये इस आठ लोगों के पास से सरकारी कार्यालयों की रबर स्टांप, जाली पैन कार्ड और आधार कार्ड जब्त किये हैं. इन लोगों पर आरोप है कि ये सभी बांग्लादेश के अवैध अप्रवासियों के लिए भारतीय पहचान पत्र बनाने के काम में संलिप्त थे.
Upload By Samir Kumar