Maharashtra News: महाराष्ट्र का का अगला सीएम कौन होगा? इस सवाल का जवाब शायद गुरुवार को मिल सकता है. आज दिल्ली में महायुति गठबंधन की बैठक है. इस मीटिंग में देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार शामिल हो रहे हैं. यह बात महाराष्ट्र के पूर्व डिप्टी सीएम और एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने कहा है. उन्होंने मीडिया के सवाल के जवाब में कहा कि हम तीनों (देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार) कल दिल्ली आ रहे हैं. आगे की चर्चा वहीं होगी.
एकनाथ शिंदे ने की प्रेस-कॉन्फ्रेंस
बुधवार को एकनाथ शिंदे ने मीडिया से बात की. मीडिया के सामने उन्होंने कहा कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता जो भी फैसला लेंगे वो उन्हें मान्य होगा. हालांकि चुनाव के नतीजों के बाद से बीते मंगलवार तक एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री पद के लिए अड़े हुए थे. इस बीच मंगलवार को उनकी पीएम मोदी और अमित शाह से फोन पर बात हुई थी. इसके बाद से ही एकनाथ शिंदे के विचार में बदलाव देखने को मिला. उन्होंने प्रेस-कॉन्फ्रेंस कर साफ कर दिया कि सरकार बनाने में उनकी तरफ से कोई अड़चन नहीं आएगी. बीजेपी का फैसला उन्हें मान्य होगा.
क्या महाराष्ट्र में बीजेपी का होगा अगला सीएम?
महाराष्ट्र की सियासत तेजी से बदल रही है. सीएम की रेस में तीन नामों पर कयास लग रहे थे. एकनाथ शिंदे, अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस. इस बीच दो दिनों के घटनाक्रम और महायुति के नेताओं के बयानों से इस बात को हवा मिल रही है कि प्रदेश में अगला सीएम बीजेपी का होगा. इसी कड़ी में बीजेपी नेता देवेंद्र फड़णवीस ने भी साफ कर दिया है कि सीएम पद को लेकर महायुति में किसी तरह का मतभेद नहीं है.
क्या देवेंद्र फडणवीस बनेंगे महाराष्ट्र के सीएम?
बुधवार को महाराष्ट्र के कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे की पीसी से यह साफ हो गया है कि उन्होंने सीएम पद की अपनी जिद छोड़ दी है. साथ ही यह भी साफ है कि प्रदेश में अगला सीएम बीजेपी का होगा. एकनाथ शिंदे ने सीएम पद के लिए सारा दारोमदार बीजेपी आलाकमान के हवाले कर दिया है. ऐसे में अगर महाराष्ट्र में बीजेपी का कोई नेता सीएम बनता है तो उसमें सबसे आगे देवेंद्र फडणवीस का नाम है.