घर में पेंटर का शव बरामद, पुलिस को आत्महत्या का संदेह

मुंबई के माटुंगा इलाके में 41 वर्षीय एक पेंटर का शव उसके घर में ‘बाथटब' से बरामद किया गया. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने आशंका जतायी है कि पेंटर राम इंद्रनील कामथ ने बुधवार को आत्महत्या की. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मौके से एक ‘सुसाइड नोट' भी बरामद हुआ है .

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2020 4:08 PM

मुंबई : मुंबई के माटुंगा इलाके में 41 वर्षीय एक पेंटर का शव उसके घर में ‘बाथटब’ से बरामद किया गया. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने आशंका जतायी है कि पेंटर राम इंद्रनील कामथ ने बुधवार को आत्महत्या की. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मौके से एक ‘सुसाइड नोट’ भी बरामद हुआ है .

अधिकारी ने बताया कि पेंटर अविवाहित थे और अपनी मां तथा बहन के साथ मध्य मुंबई के माटुंगा इलाके में शंकर मठम रोड पर प्लाई हाउस में रहते थे. उन्होंने बताया कि बुधवार दोपहर वह बाथरूम में गए और फिर काफी समय तक बाहर नहीं आए. बाद में उनकी मां ने उन्हें ‘बाथटब’ में बेसुध पाया. अधिकारी ने बताया कि कामथ को तुरंत सिओन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत लाया गया घोषित कर दिया.

उन्होंने बताया कि दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. अधिकारी ने बताया कि मौके से मिले पत्र में कामथ ने अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है. साथ ही उन्होंने कहा कि कामथ के परिजनों और दोस्तों के बयान भी दर्ज किए जाएंगे.

Posted By – Pankaj Kumar Pathak

Next Article

Exit mobile version