महाराष्ट्र में सीक्रेट मीटिंग! बारह बजे रात को एकनाथ शिंदे के घर पहुंचे फडणवीस और अजित पवार

अजित पवार और अन्य 8 एनसीपी विधायकों ने पिछले दिनों मंत्री पद की शपथ ली थी. शपथ के बाद दस दिन से ज्यादा हो गये. इसके बाद से विभागों के बंटवारे को लेकर लगातार कयास लगाये जा रहे हैं. जानें क्या है ताजा अपडेट

By Amitabh Kumar | July 11, 2023 8:03 AM
an image

महाराष्ट्र में राजनीतिक हलचल जारी है. बीती रात 12:00 बजे उपमुख्यमंत्री अजित पवार सीएम एकनाथ शिंदे के बंगले वर्षा पर पहुंचे और करीब डेढ़ घंटे दोनों नेताओं के बीच बातचीत चली. वहीं दूसरी ओर देवेंद्र फडणवीस रात करीब 11:15 मुख्यमंत्री के आवास वर्षा पर पहुंचे थे. वे अजित पवार के जाने के आधे घंटे बाद रात 2 बजे वहां से निकलते नजर आये.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और दोनों डिप्टी सीएम विभाग बंटवारे को जल्द से जल्द सुलझा लेना चाहते हैं. यही वजह है कि वे रात में भी मामले को लेकर मंथन कर रहे हैं और सीक्रेट मीटिंग कर रहे हैं. पहली बार ऐसा देखा गया है कि सीएम और दोनों डिप्टी सीएम इस तरह की मीटिंग में साथ नजर आये.

मंत्रिमंडल विस्तार पर तीनों नेताओं ने किया मंथन

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और दोनों डिप्टी सीएम के बीच देर रात मीटिंग हुई. हालांकि इस मीटिंग में क्या बात हुई, इसकी जानकारी बाहर निकलकर नहीं आयी है. लेकिन कयास लगाये जा रहे हैं कि विभाग वितरण और मंत्रिमंडल विस्तार पर तीनों नेताओं ने मंथन किया होगा. यहां चर्चा कर दें कि पिछले तीन-चार दिनों से लगातार यह खबर लगातार सामने आ रही थी कि मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्री एक साथ बैठकर मीटिंग करने वाले हैं. इससे पहले उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मीटिंग हो चुकी थी, लेकिन अजित पवार इस मीटिंग में नजर नहीं आये थे.

Also Read: Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे ने अजित पवार पर कसा तंज, कहा- देखना है BJP अपनी ‘नयी टोली’ कैसे संभालती है

शपथ लिए हुए हो गये 10 दिन से ज्यादा

अजित पवार और अन्य 8 एनसीपी विधायकों ने पिछले दिनों मंत्री पद की शपथ ली थी. शपथ के बाद दस दिन से ज्यादा हो गये लेकिन विभागों का बंटवारा अभी तक नहीं हो सका है. इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं. सूत्रों का कहना है कि शिंदे गुट नाराज चल रहा है.

Exit mobile version