महाराष्ट्र में फीस कम करने की मांग कर रहे ABVP के छात्रों को पुलिस ने पीटा, वीडियो आया सामने
महाराष्ट्र के धुले शहर में प्रदर्शन कर रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के छात्रों को पीटते हुए पुलिस का एक वीडियो सामने आया है.
मुंबई : महाराष्ट्र के धुले शहर में प्रदर्शन कर रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के छात्रों को पीटते हुए पुलिस का एक वीडियो सामने आया है. महाराष्ट्र मंत्री अब्दुल सत्तार के गाड़ी के सामने प्रदर्शन कर रहे एबीवीपी के छात्रों को पीटा है. खबरों के मुताबिक एबीवीपी के कुछ छात्र ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान कम फीस की माँग कर रहे थे और इस मांग को लेकर वह मंत्री अब्दुल सत्तार की गाड़ी के सामने प्रदर्शन करने लगे.
From inside the vehicle, I told them that I am ready to talk. They were not wearing masks too. This was not appropriate. It will be investigated if somebody would have got beaten by police unreasonably: Maharashtra Minister Abdul Sattar https://t.co/DcNl1iu4KW pic.twitter.com/xFwEVBjycs
— ANI (@ANI) August 26, 2020
इस घटना पर मंत्री अब्दुल सत्तार ने कहा कि जब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोग आये तो मैंने उनसे गाड़ी के अंदर से ही कहा कि मैं बात करने के लिए तैयार हूं. पर उन्होंने मास्क भी नहीं पहने थे और यह उचित नहीं था. मंत्री अब्दुल सत्तार ने आगे कहा कि पुलिस ने किसी को अनुचित तरीके से पीटा है तो इसकी जांच की जाएगी.
बता दें कि खबरों के अनुसार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों माँग थी कि इस वर्ष का शैक्षणिक शुल्क कम से कम 30 फ़ीसदी कम लिया जाए। क्योंकि अब ज्यादातर पढ़ाई ऑनलाइन चल रही है और छात्र कॉलेज नहीं जाते, मगर फिर भी लाइब्रेरी की फीस जा रही है. एबीवीपी के छात्रों ने इसी माँग के आधार पर मंत्री अब्दुल सत्तार की गाड़ी के सामने जमकर हंगामा किया. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने उन्हें हटाने की कोशिश की लेकिन छात्र हटने को तैयार नहीं हुए और पुलिस ने इसी कारण उन पर लाठी चार्ज कर दिया.
Posted By : Rajat Kumar