Road Accidents in Maharashtra: देश में आये दिन सड़क हादसे की खबरें आती रहती हैं. शायद ही ऐसा कोई दिन हो जब हम सड़क हादसे की खबर न सुनते हों. जब भी आप अखबार खोल लें या फिर टीवी पर कोई न्यूज चैनल चला लें, ऐसी खबरें आती ही हैं जिसमें बताया जाता है कि किसी जगह पर सदद हादसे में इतने लोग मारे गए. पूरे देश में होने वाले सड़क हादसों की बात न करते हुए अगर हम सिर्फ महाराष्ट्र में साल 2022 के दौरान हुए सड़क हादसों की बात करें तो यहां सड़क हादसों में मारे जाने वालों की संख्या 15 हजार से भी ज्यादा है. हाल ही में महाराष्ट्र पुलिस ने एक रिपोर्ट पेश की है जिसमें उन्होंने इसकी जानकारी दी है. यह डेटा काफी चौंकाने वाले हैं क्योंकि, इसमें बताया गया है कि इन हादसों में मारे जाने वालों में सबसे ज्यादा मोटरसाइकिल सवार शामिल हैं.
महाराष्ट्र पुलिस की ओर से जारी किये गए डेटा के अनुसार, साल 2022 में महाराष्ट्र में सड़क हादसों में 15 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई. इन सड़क हादसों में मरने वाले लोगों में 57 प्रतिशत लोग बाइकर होते हैं और 21 प्रतिशत पैदल चलने वाले होते हैं. वहीं, बात करें जनवरी 2023 से अप्रैल 2023 तक की तो, राज्य में सड़क हादसों में 4922 लोगों की मौत हुई है जबकि, 6845 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
In the year 2022, more than 15,000 people died due to road accidents in Maharashtra. 57% of the people who die in road accidents are bikers and 21% are pedestrians. From January 2023 to April 2023, 4,922 people have died due to road accidents in the state while 6,845 people were… pic.twitter.com/GVXtCmcU1E
— ANI (@ANI) May 24, 2023