Maharashtra Political Crisis: शिंदे गुट को झटका, 16 बागी विधायकों को डिप्टी स्पीकर ने भेजा नोटिस

Maharashtra Political Crisis डिप्टी स्पीकर के साथ-साथ शिवसेना कार्यकारिणी की बैठक में भी एकनाथ शिंदे सहित 16 बागी विधायकों को नोटिस जारी किया गया है. सभी पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल न होने के लिए सभी को नोटिस जारी किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2022 4:08 PM

महाराष्ट्र में जारी सियासी संटक (Maharashtra Political Crisis) के बीच गुवाहाटी में कैंप किये हुए एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) गुट के विधायकों को तगड़ा झटका लगा है. महाराष्ट्र के डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल ने एकनाथ शिंदे सहित शिवसेना के 16 बागी विधायकों को नोटिस जारी किया है.

शिंदे गुट को डिप्टी स्पीकर का नोटिस

एकनाथ शिंदे गुट को बड़ा झटका देते हुए महाराष्ट्र की डिप्टी स्पीकर ने नोटिस भेजा है. सभी को नोटिस जारी कर 27 जून की शाम 5:30 बजे तक जवाब देने के लिए कहा गया है.

Also Read: Shiv Sena पर अधिकार को लेकर एकनाथ शिंदे व उद्धव ठाकरे आमने-सामने, जानें कब-कब टूटी है ठाकरे की पार्टी

शिवसेना ने भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल नहीं होने पर जारी किया नोटिस

डिप्टी स्पीकर के साथ-साथ शिवसेना कार्यकारिणी की बैठक में भी एकनाथ शिंदे सहित 16 बागी विधायकों को नोटिस जारी किया गया है. सभी पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल न होने के लिए सभी को नोटिस जारी किया गया है. पार्टी व्हिप सुनील प्रभु ने सभी 16 बागी विधायकों को अयोग्य घोषित करने का नोटिस जारी किया है. उन्होंने सभी बागी विधायकों से 27 जून शाम 5 बजे तक जवाब मांगा है. नोटिस में पूछा गया है कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल क्यों नहीं हो पाये.

शिवसेना में खींचतान के बीच ठाणे में निषेधाज्ञा लागू

शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के अपनी पार्टी के खिलाफ बगावत करने की पृष्ठभूमि में ठाणे के जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर ने जिले में निषेधाज्ञा जारी की है. एक अधिकारी ने कहा कि यह आदेश 30 जून तक लागू रहेगा, जिसके तहत जुलूस के आयोजन, पोस्टर और तख्तियां प्रदर्शित करने के साथ-साथ हथियार रखने और ले जाने पर रोक है. इसी तरह के आदेश ठाणे के पुलिस आयुक्त की ओर से भी जारी किए गए हैं. शिंदे और बड़ी संख्या में शिवसेना के विधायकों ने 21 जून को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व के खिलाफ बगावत कर दी और वर्तमान में वे असम के गुवाहाटी में हैं.

Next Article

Exit mobile version