13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maharashtra: शरद पवार ने भतीजे की पार्टी में लगाई सेंध, 4 नेताओं ने अजित का छोड़ा साथ, भुजबल से मुलाकात के बाद हलचल तेज

Maharashtra: महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर से हलचल तेज हो गई है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी - शरदचंद्र पवार के प्रमुख शरद पवार ने अपने भतीजे की पार्टी में सेंध लगा दी है.

Maharashtra: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख अजित पवार को उस समय तगड़ा झटका लगा, जब पिंपरी-चिंचवाड़ इकाई के प्रमुख अजित गव्हाणे ने पार्टी छोड़ दी. यही नहीं उनके साथ पार्टी के तीन और नेताओं ने भी अजित पवार का साथ छोड़ दिया. गव्हाणे और पूर्व पार्षदों ने पार्टी के अध्यक्ष सुनील तटकरे को अपना त्यागपत्र सौंपा.

शरद पवार की पार्टी में जानें की तैयारी

अजित पवार गुट से इस्तीफा देने के बाद अजित गव्हाणे और उनके साथियों ने शरद पवार के साथ जाने की तैयारी कर ली है. गव्हाणे ने बुधवार को कहा, हम शरद पवार का आशीर्वाद लेंगे. लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ महायुति को तगड़ा झटका लगा था और माविकास अघाड़ी ने 48 में से 30 सीटों पर शानदार जीत दर्ज की थी. लोकसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद ही अजित पवार गुट में नेताओं की नाराजगी उभरकर सामने आने लगी थी.

शरद पवार और छगन भुजबल की मुलाकात से महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल तेज

शरद पवार और महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल की मुलाकात के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल तेज हो गई है. भुजबल से मुलाकात पर शरद पवार ने कहा, उन्होंने बारामती में कुछ अच्छे भाषण दिए थे और मेरे बारे में कुछ कहा था. फिर वे मुझसे मिलने आए. उन्होंने मुझे महाराष्ट्र के हित में बातें बताईं और चाहते थे कि मैं चर्चा के लिए आऊं. उन्होंने मुझे एक बैठक के बारे में बताया जिसमें मैं शामिल नहीं हुआ. वह बैठक सीएम ने बुलाई थी, यह आरक्षण के मुद्दे पर एक सर्वदलीय बैठक थी. मनोज जरांगे पाटिल ने मराठा आरक्षण पर सीएम से बात की, जब वे अनशन पर थे. मुझे उन बातचीत के बारे में पता नहीं था. जरांगे पाटिल और राज्य सरकार के लोग बातचीत कर रहे हैं…लेकिन हमें नहीं पता कि वे क्या चर्चा कर रहे हैं…इसलिए, जब तक मुझे उनकी बातचीत के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिलती, हम कैसे कोई रुख अपना सकते हैं? शरद पवार ने कहा, भुजबल ने मुझसे कहा कि कुछ कदम उठाएं, अन्यथा महाराष्ट्र में कुछ समस्याएं होंगी. लेकिन मुझे लगता है कि समन्वय करना सरकार की जिम्मेदारी है.

भुजबल के बाद सुनेत्रा पवार ने भी शरद पवार से की मुलाकात

अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल की शरद पवार से मुलाकात के एक दिन बाद सुनेत्रा पवार ने भी शरद पवार से भेंट की थी. जिससे सियासी अटकलें तेज हो गई हैं. हालांकि भुजबल ने कहा, शरद पवार, पवार परिवार के सबसे वरिष्ठ सदस्य हैं. इसलिए, अगर सुनेत्रा उनसे मिलीं हैं तो मुझे लगता है कि उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है. महाराष्ट्र सरकार में उद्योग मंत्री और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के नेता उदय सामंत ने कहा, अगर सुनेत्रा पवार ने आज (मंगलवार) शरद पवार से मुलाकात की है तो केवल वही इस पर टिप्पणी कर सकती हैं. लेकिन मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के भीतर सब कुछ ठीक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें