14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maharashtra Politics : अजित पवार के कारण बीजेपी को महाराष्ट्र में लगा झटका

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के दिग्गज नेता लक्ष्मण धोबले ने कहा कि अजित पवार के कारण बीजेपी छोड़ शरद पवार की पार्टी में शामिल हो रहा हूं.

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के पहले राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदलना शुरू हो गया है. ताजा घटनाक्रम में प्रदेश के बीजेपी नेता लक्ष्मण धोबले पार्टी छोड़ने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह अगले कुछ दिनों में शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी (शरदचंद्र पवार) में शामिल होने का प्लान बना रहे हैं.

लक्ष्मण धोबले ने कहा कि उनका यह कदम अजित पवार के साथ बीजेपी के गठबंधन के कारण है. सोलापुर जिले के पूर्व संरक्षक मंत्री धोबले ने दिन में मुंबई में शरद पवार से मुलाकात की. धोबले ने कहा कि उन्होंने (अविभाजित) एनसीपी छोड़ दी क्योंकि वह अजित पवार से तंग आ चुके थे.

बीजेपी छोड़ने पर फैसला करूंगा: धोबले

धोबले ने कहा कि बीजेपी में शामिल होने के बाद मेरा भी यही हश्र हुआ (अजित पवार के साथ गठबंधन के कारण). इसलिए मैंने शरद पवार के साथ वापस जाने का फैसला किया है. मैं अपने समर्थकों से सलाह-मशविरा करूंगा और अगले दो दिनों में बीजेपी छोड़ने पर फैसला करूंगा.

अजित पवार ने छोड़ा था चाचा शरद का साथ

अजित पवार जुलाई 2023 में अविभाजित एनसीपी से अलग होकर एकनाथ शिंदे नीत महाराष्ट्र सरकार में शामिल हो गए थे. इसके बाद उन्होंने पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न भी प्राप्त कर लिया था. लोकसभा चुनाव में अजित पवार की अगुवाई वाली एनसीपी के चार में से तीन सीट पर हारने के बाद से उनके खेमे में हलचल मची हुई है.

Read Also : Maharashtra Politics : सीट बंटवारे पर MVA में दरार? संजय राउत ने कांग्रेस को लेकर कह दी बड़ी बात

20 नवंबर को महाराष्ट्र में मतदान

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोटिंग है जबकि 23 नवंबर को मतगणना होगी. इसके बाद साफ हो जाएगा कि प्रदेश में कौन सरकार बनाएगा.
(इनपुट पीटीआई)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें