Loading election data...

Maharashtra Politics : ‘बच गए तुम’, रोहित पवार के पैर छूने के बाद बोले अजित पवार

Maharashtra Politics : अजित पवार ने भतीजे रोहित पवार से कहा, ''अगर मैंने आपकी सीट पर चुनाव प्रचार किया होता तो सोचिए क्या होता?''

By Amitabh Kumar | November 25, 2024 11:28 AM
an image

Maharashtra Politics : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने अपने भतीजे रोहित पवार पर तंज कसा है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी-एसपी) के नेता को लेकर उन्होंने कहा कि यदि उन्होंने रोहित पवार के विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार किया होता तो उनके लिए सीट जीतना मुश्किल हो जाता. पिछले दिनों संपन्न महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार के पोते रोहित पवार ने बीजेपी के राम शिंदे को 1,243 मतों के मामूली अंतर से हराकर अहिल्यानगर जिले में कर्जत जामखेड सीट बरकरार रखी.

सोमवार को रोहित पवार, एनसीपी (एसपी) प्रमुख के साथ महाराष्ट्र के पहले मुख्यमंत्री वाई. बी. चव्हाण की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने के लिए उनके स्मारक पर गए थे. बाद में उपमुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजित पवार भी दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देने चव्हाण की समाधि पर गए. वहां रोहित पवार का अजित पवार से आमना-सामना हुआ. रोहित ने उनके पैर भी छुए. अपने भतीजे को बधाई देने के बाद अजित पवार ने चुटकी ली और कहा, ‘‘आओ, मेरा आशीर्वाद लो. तुम मुश्किल से (सीट बचाने में) बच गए. यदि मैंने (कर्जत जामखेड में) रैली की होती, तो सोचो क्या होता?’’

Read Also : Maharashtra Election Result : शरद पवार और हुए कमजोर, पढ़ें महाराष्ट्र के 5 क्षेत्रों में क्या रहा हाल

पैर छूना मेरा फर्ज : रोहित पवार

एनसीपी (एसपी) के नेता रोहित पवार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि (राजनीतिक) मतभेदों के बावजूद अजित पवार उनके लिए ‘‘पितातुल्य’’ हैं. उन्होंने कहा, ‘‘2019 के चुनाव में उन्होंने (अजित पवार ने) मेरी बहुत मदद की और चूंकि वह मेरे चाचा हैं, इसलिए उनके पैर छूना मेरा फर्ज है. यह भूमि चव्हाण साहब की है और उनके द्वारा दी गई परंपरा एवं मूल्यों का पालन करने की जरूरत है तथा हम वही कर रहे हैं.’’ अजित पवार के स्नेह भरे परिहास के बारे में पूछे जाने पर रोहित पवार ने कहा कि यह सच है कि अगर उनके चाचा ने (कर्जत जामखेड में) रैली की होती तो चीजें अलग होतीं. उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन वह बारामती में व्यस्त थे और उन्हें निर्वाचन क्षेत्र में आने का समय नहीं मिल सका.’’

Exit mobile version