Maharashtra: बैग चेकिंग पर सियासत गर्म, उद्धव के बाद अजित, फडणवीस और सीएम शिंदे की भी हुई जांच

Maharashtra: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बैग चेकिंग पर सियासत गरमाई हुई है. शिवसेना (UBT) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बैग की जांच के बाद अब मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के बैग की भी जांच की गई.

By ArbindKumar Mishra | November 13, 2024 8:15 PM
an image

Maharashtra: शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के बैग की चेकिंग को लेकर जारी राजनीतिक विवाद के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सामान की भी बुधवार को पालघर पुलिस ग्राउंड हेलीपैड पर जांच की गई. चुनाव कर्मियों ने उस समय मुख्यमंत्री के बैग और हेलीकॉप्टर की जांच की, जब एकनाथ शिंदे विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए पालघर पहुंचे थे. सुरक्षा एहतियात के तौर पर ईसीआई अधिकारियों ने सीएम के बैग और हेलीकॉप्टर के उतरने के बाद उनकी जांच की. इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है.

देवेंद्र फडणवीस के बैग और हेलीकॉप्टर की भी हुई जांच

चुनाव कर्मियों ने काटोल विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के बैग की जांच की. इसका वीडियो बीजेपी ने पोस्ट किया. जिसमें चुनाव कर्मी बैग की जांच करते नजर आए. भाजपा ने कहा कि केवल दिखावे के लिए संविधान का सहारा लेना पर्याप्त नहीं है और सभी को संवैधानिक व्यवस्था का पालन भी करना चाहिए. भाजपा ने पोस्ट में कहा कि कुछ नेताओं को नाटक करने की आदत है.

फडणवीस के बाद अजित पवार ने अपने बैग की जांच का वीडियो पोस्ट किया

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के ‘बैग’ की बुधवार को चुनाव कर्मियों ने उस समय तलाशी ली, जब वह चुनाव प्रचार के लिए हेलीकॉप्टर में सवार थे. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता पवार ने कहा कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए ऐसे उपाय आवश्यक हैं. पवार ने अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर एक पोस्ट में कहा कि सभी को कानून का सम्मान करना चाहिए और देश के लोकतंत्र की अखंडता को बनाए रखने के प्रयासों का समर्थन करना चाहिए. उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें चुनाव कर्मियों को उनके बारामती विधानसभा क्षेत्र में उनके ‘बैग’ की जांच करते हुए देखा जा सकता है.

उद्धव ठाकरे ने बैग जांच पर उठाया था सवाल

इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दावा किया था कि चुनाव प्रचार करने के लिए लातूर और यवतमाल जिलों में पहुंचने के बाद निर्वाचन अधिकारियों ने उनके ‘बैग’ की जांच की. बैग की जांच पर ठाकरे ने उवाल उठाया और चुनाव कर्मियों पर नाराज भी हुए. गुस्से में ठाकरे ने यह भी पूछा था कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सत्तारूढ़ गठबंधन के अन्य वरिष्ठ नेताओं पर भी उनके चुनाव प्रचार के दौरान यही नियम लागू किया जायेगा.

उद्धव को चुनाव आयोग ने दिया था जवाब

उद्धव ठाकरे ने बैग और हेलीकॉप्टर की जांच पर जब सवाल उठाया था, तो चुनाव आयोग ने करारा जवाब देते हुए कहा था, एसओपी के तहत सभी नेताओं की जांच होती है. आयोग ने बताया कि इसी के तहत जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भी बैग और हेलीकॉप्टर की जांच हो चुकी है.

Exit mobile version