12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवसेना विधायक प्रताप सरनाइक पर ED की कार्रवाई, बोले शरद पवार- उनको जवाब देना पसंद नहीं

महाराष्ट्र (Maharashtra) में शिवसेना (Shivsena) के विधायक प्रताप सरनाइक (Pratap Sarnaik) के घर और ऑफिस में ईडी के कार्रवाई पर सियासी गर्मी बढ़ती जा रही है. मामले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार (NCP Supremo Sharad Pawar) ने बड़ा बयान देते हुए केंद्र सरकार पर सख्त लहजे में टिप्पणी की.

महाराष्ट्र में शिवसेना विधायक प्रताप सरनाइक के घर और ऑफिस में ईडी की कार्रवाई पर सियासी बवाल मच गया है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने बड़ा बयान देते हुए केंद्र सरकार पर सख्त टिप्पणी की है. शरद पवार ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार सवालों के जवाब देने में कतराती है. इसके बदले सरकारी एजेंसियों का प्रयोग विपक्षी पार्टियों के नेताओं के खिलाफ कार्रवाई में हो रहा है.

Also Read: कोविड-19 पर मुख्यमंत्रियों संग बैठक में बोले PM मोदी, वैक्सीन वितरण को लेकर राज्य, जिले व प्रखंड स्तर पर कार्यबल शुरू करने की जरूरत


महाराष्ट्र में सरकार के एक साल पूरे

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने मंगलवार को पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए शिवसेना विधायक पर ईडी की कार्रवाई का विरोध किया. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की सरकार ने एक साल पूरा कर लिया है. उनको इस बात का पता है कि महाराष्ट्र में वो सत्ता में नहीं आ सकते हैं. लिहाजा अपनी शक्तियों का प्रयोग कर रहे हैं. केंद्र की मौजूदा सरकार जवाब देने से परहेज करती है.


Also Read: बंबई हाईकोर्ट से कंगना को मिली बड़ी राहत, आठ जनवरी तक गिरफ्तारी से छूट
केंद्रीय मंत्री पर शरद पवार का तंज

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने केंद्रीय मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे के उस बयान पर भी चुटकी ली, जिसमें उन्होंने अगले दो-तीन महीने में महाराष्ट्र में बीजेपी सरकार बनाने का दावा किया था. शरद पवार ने कहा उनको नहीं पता था कि केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ज्योतिषी भी हैं. मैं तो रावसाहेब दानवे को सालों से एक सांसद और एक राजनेता के रूप में जानता था. मुझे आज पता चला वो राजनेता के साथ ज्योतिषी का गुण भी रखते हैं.बता दें एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने दो-तीन महीने में सरकार बनाने की बात कही थी.

Posted : Abhishek.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें