Maharashtra Politics: शरद पवार से बात कर संजय राउत बोले- चिंता न करें, हम फिर खड़े होंगे
संजय राउत ने एनसीपी नेता अजित पवार के साथ महाराष्ट्र के दूसरे डिप्टी सीएम के रूप में शपथ लेने पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि, यह प्रक्रिया चल रही है इस बात का पता हमें पहले से था. मैनें पहले भी कहा था कि यह हो सकता है.
Maharashtra Polictics: महाराष्ट्र की राजनीति में आज काफी बड़ा उलटफेर हुआ है. बता दें अजित पवार ने 40 एनसीपी विधायकों के साथ मिलकर एकनाथ शिंदे की सरकर को समर्थन देने का निर्णय लिया है. केवल यहीं नहीं, उन्होंने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम के पद के लिए शपथ भी ले ली है. शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट ने भी अब इसपर प्रतिक्रिया दी है. हमला करते हुए संजय राउत ने कहा कि, जो आज मंत्री पद की शपथ रहे हैं बीजेपी उन्हें जेल भेजने वाली थी. मामले पर बात करते हुए ठाकरे गुट के नेता और प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि, जो नेता कल तक विपक्ष में थे और सरकार की आलोचना करते थे वे भी आज उसी सरकार में शामिल हो गए हैं. बीजेपी को आज शरद पवार चाहिए इसलिए उन्हें लेकर चले गए. लेकिन, हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि, बीजेपी का इतिहास रहा है पीठ में छूरा घोंपने का.
संजय राउत ने कहा हमें पहले से था पता
संजय राउत ने एनसीपी नेता अजित पवार के साथ महाराष्ट्र के दूसरे डिप्टी सीएम के रूप में शपथ लेने पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि, यह प्रक्रिया चल रही है इस बात का पता हमें पहले से था. मैनें पहले भी कहा था कि यह हो सकता है. एकनाथ शिंदे के ऊपर आयोग्यता की तलवार लटक रही थी और वह जल्द ही गिरने वाली है. आगे बताते हुए राउत ने कहा कि, उनके साथ ही जो 16 और विधायक थे वे भी डिसक्वालिफाई होने वाले हैं. आने वाले कुछ दिनों में महाराष्ट्र को एक और सीएम मिलने वाला है.
We already knew that this was going to happen. Eknath Shinde and the 16 MLAs that went with him will be disqualified. Maharashtra will get another CM in a few days: Uddhav Thackeray Faction MP Sanjay Raut on Ajit Pawar taking oath as the Deputy CM of Maharashtra pic.twitter.com/NxpwcQ6gCS
— ANI (@ANI) July 2, 2023
संजय राउत ने किया ट्वीट
घटनाक्रम के बीच सांसद संजय राउत ने एक ट्वीट भी जारी किया, अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि, कुछ लोगों ने महाराष्ट्र की राजनीति को साफ़ करने का बीड़ा उठाया है, उन्हें अपना काम करने दीजिए. मेरी अभी शरद पवार से बात हुई. उन्होंने कहा, मैं मजबूत हूं. हमें लोगों का समर्थन प्राप्त है. हम उद्धव ठाकरे के साथ मिलकर सब कुछ फिर से बनाएंगे. जी हां, लोग इस गेम को ज्यादा दिनों तक बर्दाश्त नहीं करेंगे.