Maharashtra Portfolio Allocation: सीएम फडणवीस को गृह मंत्रालय, अजित को वित्त, देखें शिंदे को क्या मिला

Maharashtra Portfolio Allocation: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कैबिनेट मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया है. जिसमें गृह मंत्रालय खुद अपने पास रखा है. खबर में देखें विभागों की पूरी सूची.

By ArbindKumar Mishra | December 21, 2024 9:39 PM
an image

Maharashtra Portfolio Allocation: महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो गया है. सीएम फडणवीस ने गृह मंत्रालय अपने पास रखा है. इसके अलावा कानून और न्यायपालिका भी उनके खाते में आया है. जबकि गृह मंत्रालय की मांग पर अड़े डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को शहरी विकास और आवास तथा लोक निर्माण विभाग से संतोष करना पड़ा.

डिप्टी सीएम अजित पवार को कौन मंत्रालय दिया गया?

उपमुख्यमंत्री अजित पवार को वित्त और योजना तथा आबकारी विभाग मिला.

यहां देखें मंत्री और उनके विभाग

कैबिनेट मंत्रीविभाग
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीसगृह मंत्रालय, ऊर्जा (नवीकरणीय ऊर्जा को छोड़कर), कानून और न्यायपालिका, सामान्य प्रशासनीक विभाग, सूचना और प्रचार, वैसे विभाग/ विषय जो किसी अन्य मंत्री को आवंटित नहीं किए गए हैं).
डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदेशहरी विकास, आवास, लोक निर्माण.
डिप्टी सीएम अजित पवारवित्त एवं योजना, आबकारी विभाग
राधाकृष्ण सिंधुताईजल संसाधन (गोदावरी एवं कृष्णा घाटी विकास निगम)
हसन सकीना मियालालमेडिकल शिक्षा
चंद्रकांत सरस्वतीउच्च एवं तकनीकी शिक्षा
बच्चू पाटिल संसदीय मामले
ग्रीस गीता दत्तात्रेय महाजनजल संसाधन (विदर्भ, तापी, कोंकण विकास निगम)
गणेश सुभद्रा रामचन्द्र नाइकजंगल
गुलाबराव रेवाबाई रघुनाथ पाटिलजल आपूर्ति एवं स्वच्छता
दादाजी रेशमाबाई दगडु भुसेस्कूली शिक्षा
संजय प्रमिला दुलीचंद राठौड़मृदा एवं जल संरक्षण
धनजंय रुक्मिणी पंडितराव मुंडेखाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण
मंगलप्रभात प्रेमकंवर गुमानमल लोढ़ाकौशल विकास, रोजगार, उद्यमिता और नवाचार
उदय स्वरूप रवीन्द्र सामंतउद्योग, मराठी भाषा
जयकुमार नयनकुंवर जीतेन्द्र सिंह रावलमार्केटिंग, प्रोटोकॉल
पंकजा गोपीनाथ मुंडेपर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन, पशुपालन
अतुल लीलावती मोरेश्वर सावेओबीसी कल्याण, डेयरी विकास और नवीकरणीय ऊर्जा
अशोक जनाबाई रामाजी उइकेजनजातीय विकास
शम्भुराज विजयादेवी शिवाजीराव देसाईपर्यटन, खनन, भूतपूर्व सैनिक कल्याण
एडवोकेट आशीष मीनल बाबाजी शेलारसूचना प्रौद्योगिकी, सांस्कृतिक मामले
दत्तात्रेय गिरीजाबाई विठोबा भरणेखेल एवं युवा कल्याण, अल्पसंख्यक विकास एवं औकाफ
अदिति वरदा सुनील तटकरेमहिला एवं बाल विकास
शिवेंद्रसिंह अरुणराजे अभयसिंहराजे भोसलेसार्वजनिक निर्माण (सार्वजनिक उद्यमों को छोड़कर)
Also Read: Look Back 2024 : लोकसभा में पस्त, विधानसभा चुनाव में मस्त, आखिर महाराष्ट्र में 5 महीने में ऐसा क्या किया महायुति ने
Exit mobile version