Loading election data...

PHOTOS : महाराष्ट्र के कई हिस्सों में लगातार बारिश का कहर जारी, बस और लोकल रेल सेवा ठप

महाराष्ट्र के मुंबई में स्थिति खराब होती जा रही है. आलम यह है कि जिले में बस सेवा, लोकल रेल सेवा समेत कई सुविधाओं पर अंकुश लग गया है. मुंबई से ऐसी तस्वीरें निकलकर सामने आ रही है जो यह बताने के लिए काफी है कि महाराष्ट्र के कई हिस्सों में लगातार बारिश का कहर जारी है.

By Aditya kumar | July 21, 2023 6:56 PM
undefined
Photos : महाराष्ट्र के कई हिस्सों में लगातार बारिश का कहर जारी, बस और लोकल रेल सेवा ठप 9

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली अभी तक बाढ़ की स्थिति से पूरी तरह उबरी भी नहीं है कि महाराष्ट्र के मुंबई में स्थिति खराब होती जा रही है. आलम यह है कि जिले में बस सेवा, लोकल रेल सेवा समेत कई सुविधाओं पर अंकुश लग गया है. मुंबई से ऐसी तस्वीरें निकलकर सामने आ रही है जो यह बताने के लिए काफी है कि मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई हिस्सों में शुक्रवार को भी लगातार बारिश का कहर जारी रहा.

Photos : महाराष्ट्र के कई हिस्सों में लगातार बारिश का कहर जारी, बस और लोकल रेल सेवा ठप 10

राजधानी मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई हिस्सों से 1000 से अधिक लोगों को बाढ़ संभावित और संवेदनशील स्थानों से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. साथ ही बता दें कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने महाराष्ट्र के कई जिलों में ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया है. राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीमों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तैनात किया गया है और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार ने लोगों से अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने का आग्रह किया है.

Photos : महाराष्ट्र के कई हिस्सों में लगातार बारिश का कहर जारी, बस और लोकल रेल सेवा ठप 11

एक नागरिक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि भारी बारिश के बीच महाराष्ट्र की नदियां उफान पर हैं. रत्नागिरी में वशिष्ठी और जगबुड़ी नदियां, साथ ही रायगढ़ में कुंडलिका, अंबा, सावित्री और पातालगंगा नदियां खतरे की रेखा को पार कर गई हैं. कोल्हापुर में पंचगंगा नदी भी बाढ़ रेखा के करीब है. सायन सर्कल, हार्बर लाइन के कुर्ला स्टेशन समेत कई शहरी इलाकों में भारी जलभराव की खबर है. देश की वित्तीय राजधानी के कई हिस्सों में यातायात ठप रहा, इसके अलावा सबवे बंद रहे और लोकल ट्रेनों की आवाजाही में देरी हुई. मुंबई में भारी बारिश, निचले इलाकों में गंभीर जलभराव की खबर है.

Photos : महाराष्ट्र के कई हिस्सों में लगातार बारिश का कहर जारी, बस और लोकल रेल सेवा ठप 12

साथ ही बता दें कि वडाला से मानखुर्द तक हार्बर लाइन पर उपनगरीय ट्रेन सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है. बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) ने शेल कॉलोनी, चेंबूर में गंभीर जलभराव के कारण चेंबूर नाका के माध्यम से तीन बस मार्गों – 355, 357 और 360 को डायवर्ट कर दिया है. महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में स्थित बिलोली तहसील में रहने वाले 1000 से अधिक लोगों को भारी बारिश के प्रभाव के कारण सुरक्षित क्षेत्रों में स्थानांतरित कर दिया गया, जिससे 12 गांवों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है.

Photos : महाराष्ट्र के कई हिस्सों में लगातार बारिश का कहर जारी, बस और लोकल रेल सेवा ठप 13

राजधानी शहर को शुक्रवार के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट पर रखा गया था क्योंकि शहर और उपनगरों में भारी बारिश की आशंका है. चार जिलों, ठाणे, रायगढ़, पुणे और पालघर के लिए ‘रेड’ अलर्ट जारी किया गया है क्योंकि इन क्षेत्रों में शनिवार तक बहुत भारी वर्षा हो सकती है. अब तक, किसी भी जिले को शनिवार के लिए रेड अलर्ट पर नहीं रखा गया था, हालांकि, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी, पुणे और सतारा ‘ऑरेंज’ अलर्ट पर रहे. मौसम कार्यालय ने गुरुवार को भविष्यवाणी की थी कि अगले तीन से चार दिनों में मुंबई के मौसम में सुधार होने की संभावना है.

Photos : महाराष्ट्र के कई हिस्सों में लगातार बारिश का कहर जारी, बस और लोकल रेल सेवा ठप 14

महाराष्ट्र में नांदेड़ जिले के कई हिस्सों में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. इसके चलते बिलोली तहसील के 12 गांवों से करीब एक हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. संभागीय आयुक्त कार्यालय द्वारा जारी एक रिपोर्ट में कहा गया कि शुक्रवार सुबह आठ बजे तक 24 घंटे की अवधि में नांदेड़ की बिलोली तालुका के आदमपुर क्षेत्र में सबसे अधिक 213.75 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.

Photos : महाराष्ट्र के कई हिस्सों में लगातार बारिश का कहर जारी, बस और लोकल रेल सेवा ठप 15

जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा, ‘हरनाली, मचनूर, बिलोली, गोलेगांव, अराली, कसाराली, बेलकोनी, कुंडलवाड़ी और गंजगांव समेत 12 गांवों के लगभग एक हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. लगातार बारिश के कारण इन गांवों में पानी का स्तर बढ़ने से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं.’ संभागीय आयुक्तालय की रिपोर्ट में कहा गया कि मराठवाड़ा के 468 में से 40 सर्किल क्षेत्रों में भारी वर्षा दर्ज की गई जिनमें नांदेड़ जिले के 36 क्षेत्र शामिल हैं.

Photos : महाराष्ट्र के कई हिस्सों में लगातार बारिश का कहर जारी, बस और लोकल रेल सेवा ठप 16

रिपोर्ट के अनुसार, 24 घंटे की अवधि में आदमपुर क्षेत्र में 213.75 मिलीमीटर और नारंगल बुद्रुक क्षेत्र में 210.75 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. इसमें कहा गया कि 18 सर्किल क्षेत्रों में 100-200 मिलीमीटर के बीच बारिश दर्ज की गई तथा अन्य 16 क्षेत्रों में 65-100 मिलीमीटर के बीच बारिश हुई. वहीं, 24 घंटे में लातूर जिले के जलकोट में 83 मिलीमीटर और हिंगोली जिले के अखाडा में 94.50, तेम्भुर्नी में 78.75, येहलेगांव में 85.75 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.

Next Article

Exit mobile version