मुंबई : देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलने लगा है. पहले जहां 24 घंटे में 500-1000 नये केस आ रहे थे, अब बढ़कर 3900 तक पहुंच गया है. देश में कोरोना ने सबसे अधिक तबाही महाराष्ट्र में मचायी है. महाराष्ट्र में इस समय कोरोना के केस 15 हजार के पार पहुंच चुके हैं और 6 सौ से अधिक की मौत भी हो चुकी है.
बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र में 36 जिलों में से 34 जिले कोरोना के संक्रमण से जूझ रहा है. सबसे अधिक प्रभाव मुंबई में पड़ा है. यहां अकेले करीब 10 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. महाराष्ट्र की स्थिति देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह राज्य कहीं कोरोना के तीसरे, चौथे स्टेज पर तो नहीं पहुंच गया है. क्योंकि इस स्टेज में संक्रमण लगभग सभी जहगों में फैल चुका होगा है, वैसे में स्थिति नियंत्रण के बाहर हो जाती है.
Also Read: क्या 17 मई के बाद फिर केंद्र सरकार बढ़ा देगी Lockdown ? इस राज्य ने 29 मई तक पहले ही बढ़ा दिया
स्टेज 1 – जो लोग संक्रमित देशों से आये हैं, वह चपेट में आते हैं.
स्टेज 2 – इस स्टेज में देश के लोगों में विदेश से आये लोगों के जरिए संक्रमण फैलता है.
स्टेज 3 – ये वायरस संक्रमित लोगों के आसपास मौजूद दूसरे लोगों में फैलने लगता है.
स्टेज 4 : इस स्टेज में महामारी पर कोई कंट्रोल नहीं रहता. कहीं से भी नये मामले सामने आने लगते हैं. अधिकतर हिस्से पर वायरस का कब्जा हो जाता है.
महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति पर केंद्र सरकार भी काफी चिंतित है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा, महाराष्ट्र में स्थिति निश्चित रूप से इस समय चिंता का विषय है क्योंकि 36 में से 34 जिले COVID19 से प्रभावित हैं. उन्होंने कहा, मैं राज्य में वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए आगे की कार्रवाई पर चर्चा करने के लिए मुंख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ बैठक करूंगा.
Also Read: Corona Vaccine : जल्द ही दुनिया से खत्म हो जायेगा कोरोना का नामोनिशान, अब इटली ने किया ये दावा
मुंबई में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 9,945 हो गयी जबकि वायरस के कारण हुई 26 मौतों के साथ इससे मरने वालों की संख्या 387 हो गयी है. बीएमसी के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि इलाज के बाद 220 मरीजों को छुट्टी दे दी गयी.
मुंबई की सबसे बड़ी झुगगी बस्ती धारावी में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल रहे हैं, यहां अब तक कुल संक्रमित लोगों की संख्या 665 तक पहुंच गई है. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक यहां 20 लोगों की मौत हुई है.
अहमद नगर 53, अकोला 63, अमरावती 61, औरंगाबाद 340, भंडारा 1, बीड में 1, बुलधाना 24, चंद्रपुरा 4, धुले 32, गोंदिया 1, हिंगोली 55, जलगांव 58, जलना 8, कोल्हापुर 15, लातूर 19, मुंबई 9945, नांदेड़ 31, नागपुर 181, नांनदुरबार में 19, नासिक 409, उस्मानाबाद 3, पालघर 192, प्रभानी 2, पुणे 2062, रायगढ़ 163, रत्नागीरी 10, सांगली 34, सतारा 79, सिंधुदुर्ग 3, सोलापुर 130, थाइन 1404, वाशिम 1, यवतमाल 92.