19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maharashtra Road Accident : जलगांव में भीषण सड़क हादसा, ट्रक पलटने से 15 की मौत

Maharashtra Road Accident : महाराष्ट्र के जलगांव से भीषण सड़क हादसे की खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार इस हादसे में 15 मजदूरों की मौत हुई है.

  • हाराष्ट्र के जलगांव से भीषण सड़क हादसा

  • 15 मजदूरों की मौत हो गई

  • घटना किंगांव गांव में देर रात एक बजे के करीब एक मंदिर के पास हुई

महाराष्ट्र के जलगांव से भीषण सड़क (Maharashtra Road Accident) हादसे की खबर सोमवार सुबह आई. इस हादसे में 15 मजदूरों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि एक ट्रक के पलट कर सड़क किनारे गड्ढे में गिरने से 15 मजदूरों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए.

यावल पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना किंगांव गांव में देर रात एक बजे के करीब एक मंदिर के पास हुई, जब पपीते से लदा एक ट्रक जलगांव के धुले से यावल तहसील जा रहा था. उन्होंने बताया कि मृतकों में तीन और पांच वर्ष के दो बच्चे और 15 वर्षीय एक किशोरी भी शामिल हैं। अधिकारी ने बताया कि मृतक जिले के अभोदा, विवरा, केर्हाला गांव और रावेर तहसील के निवासी थे.

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीन की मदद से ट्रक को गड्ढे से बाहर निकाला गया. अधिकारी ने बताया कि हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई और ट्रक चालक सहित पांच अन्य लोग घायल हुए हैं. घायलों को जलगांव के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में दो की हालत गंभीर है.

जलगांव के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रकांत गवली ने बताया कि वाहन में शायद कोई तकनीकी खराबी होने के कारण हादसा हुआ. उन्होंने कहा कि हमने क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) से रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है. भादंवि की धारा 304-(दो) के तहत ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान, हुसैन मुस्लिम मनियार (30), सरफराज ताडवी (32), दिगंबर सपकले (55), नरेन्द्र वाघ (25), दिलदार ताडवी (20), अशोक वाघ (40), दुर्गाबाई अदकमोल (20), गणेश मोरे (5), सागर वाघ (3), शारदा रमेश मोरे (15), संगीता अशोक वाघ (35), यमुनाबाई इंगल (45), कमलाबाई मोरे (45), सबनूर ताडवी (53) और संदीप भालेराव (25) के तौर पर हुई है.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें