Hindustani Bhau: 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे गए हिंदुस्तानी भाऊ, जमानत याचिका पर सोमवार को सुनवाई
हिंदुस्तानी भाऊ को आज मुंबई स्थित बांद्रा में मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया. यहां से हिंदुस्तानी भाऊ को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
Maharashtra News यूट्यूब वीडियो के जरिए सेलिब्रिटी बने हिंदुस्तानी भाऊ को आज मुंबई स्थित बांद्रा में मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया. यहां से हिंदुस्तानी भाऊ को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. विकास फाटक उर्फ हिंदुस्तानी भाऊ को 1 फरवरी को कक्षा दसवीं और बारहवीं के छात्रों को ऑफलाइन बोर्ड परीक्षाओं के विरोध में उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
जमानत के लिए खटखटाया अदालत का दरवाजा
आरोप है कि हिंदुस्तानी भाऊ ने सोमवार को शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ के धारावी आवास के बाहर कथित तौर पर दंगे कराए. भाऊ के वकील महेश मुले ने जमानत के लिए मजिस्ट्रेट कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, जिसकी सुनवाई सोमवार को तय की गई है. तब तक हिंदुस्तानी भाऊ जेल में ही रहेगा. विकास फाटक और कई अन्य के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. मुंबई पुलिस ने उनके खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान की रोकथाम अधिनियम 1984 की धारा 3 के तहत भी मामला दर्ज किया है.
Maharashtra| Social media influencer Vikas Fhatak alias ‘Hindustani bhau’ produced before a magistrate court in Bandra& remanded in judicial custody for 14 days
He was arrested on Feb 1 for allegedly provoking students of classes 10 & 12 to protest against offline board exams
— ANI (@ANI) February 5, 2022
ऑफलाइन बोर्ड परीक्षाओं के विरोध में छात्रों ने किया था प्रदर्शन
दरअसल, महाराष्ट्र के कई इलाकों में सोमवार को 10वीं और 12वीं के छात्रों ने ऑफलाइन परीक्षा रद्द करने और ऑनलाइन परीक्षा लेने की मांग की थी. आरोप है कि फाटक ने छात्रों को सड़कों पर प्रदर्शन के लिए उकसाया था. इन छात्रों ने मुंबई की धारावी में स्थित राज्य के शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड के बंगले का घेराव किया था. सैकड़ों की तादाद में जमा हुए छात्र-छात्राओं की भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था. मामले में गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील ने इस पूरी घटना की जांच के आदेश दिए थे.
इन वजहों से सुर्खियों में रहते है हिंदुस्तानी भाऊ
हिंदुस्तानी भाऊ का असली नाम विकास फाटक है और सोशल मीडिया पर विकास फाटक को दुनिया हिन्दुस्तानी भाऊ के नाम से जानती है. यूट्यूबर विकास फाटक अपने बेबाक बयानों के चलते सुर्खियों पर रहते हैं. इसके अलावा भाऊ ने बिग बॉस सीजन 13 में भी भाग लिया था. इस सीजन में आसिम रियाज, शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला भी काफी चर्चाओं में रहे थे. इस सीजन को जीतने वाले सिद्धार्थ शुक्ला ने हार्ट अटैक के चलते पिछले साल इस दुनिया को अलविदा कह दिया था.
Also Read: Schools Reopen: पंजाब में टीचर और पेरेन्ट्स का विरोध-प्रदर्शन, बोले- स्कूल नहीं खुले, तो वोट नहीं