Maharashtra : एकनाथ शिंदे गुट और अजित पवार खेमे से कौन बन सकता है मंत्री? इनके नाम आए सामने

Maharashtra : महाराष्ट्र के नये सीएम के तौर पर देवेंद्र फडणवीस शपथ लेने जा रहे हैं. उनके साथ कुछ मंत्री भी शपथ ले सकते हैं. देखें उनके संभावित नाम यहां.

By Amitabh Kumar | December 5, 2024 11:42 AM

Maharashtra : महाराष्ट्र में मतगणना के 10 दिन के बाद महायुति गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे और एनसीपी नेता अजित पवार डिप्टी सीएम की शपथ लेंगे. इस बीच सवाल मंत्रालय के बंटवारे को लेकर आ रहा है. इन तीनों नेताओं के अलावा कुछ मंत्री भी शपथ लेते आज नजर आ सकते हैं. संभावित मंत्रियों का नाम मीडिया में चल रहा है. राज्य में मुख्यमंत्री समेत मंत्रिमंडल की क्षमता 43 है. इसका मतलब हुआ कि कैबिनेट और राज्यमंत्री दोनों की संख्या इससे अधिक नहीं हो सकती है. कौन बन सकते हैं मंत्री? जानें

बीजेपी से संभावित मंत्री के नाम

बीजेपी की ओर से देवेंद्र फडणवीस (मुख्यमंत्री), राधाकृष्ण विखे-पाटिल, सुधीर मुनगंटीवार, चंद्रकांत पाटिल, गिरीश महाजन, सुरेश खाडे, रवींद्र चव्हाण, अतुल सावे, मंगल प्रभात लोढ़ा शामिल हो सकते हैं. इनके अलावा राहुल नार्वेकर, जयकुमार रावल, चंद्रशेखर बावनकुले, बबनराव लोणीकर, पंकजा मुंडे, देवयानी फरांदे, किसन कथोरे, नितेश राणे , आशीष शेलार, संभाजी निलंगेकर और राहुल कुल का नाम भी आ रहा है.

शिवसेना से संभावित मंत्री के नाम

शिवसेना की ओर से एकनाथ शिंदे (डिप्टी सीएम), गुलाबराव पाटिल, दादा भुसे, संजय राठौड़, उदय सामंत, तानाजी सामंत, अब्दुल सत्तार, दीपक केसरकर, शंभूराज देसाई, भारतशेठ गोगांव, अर्जुन खोतकर, संजय शिरसाट और योगेश कदम का नाम आ रहा है.

Read Also : Maharashtra : पिक्चर अभी बाकी है! एकनाथ शिंदे फिर दे सकते हैं टेंशन

एनसीपी से संभावित मंत्री के नाम

एनसीपी से अजित पवार (डिप्टी सीएम), धनंजय मुंडे, दिलीप वाल्से-पाटिल, छगन भुजबल, हसन मुश्रीफ, धर्मराव अत्राम, अदिति तटकरे,राजकुमार बडोले , माणिकराव कोकाटे और अनिल पाटिल का नाम आ रहा है.

Next Article

Exit mobile version